Team India Squad: एशियन गेम्स के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, रुतुराज होंगे कप्तान, रिंकू सिंह की हुई एंट्री

Team India Squad: एशियन गेम्स में क्रिकेट के इवेंट मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे. भारत में एकदिवसीय विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने के चलते इस टूर्नामेंट के लिए युवा खिलाड़ियों की टीम भेजी जा रही है.

Asian Games Team India Squad: BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने सितंबर महीने में होने वाले 19वें एशियाई गेम्स के लिए भारत की 15 सदस्यीय पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की कमान युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ को सौपी गई है. वहीं IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के पिछले कुछ सीजन में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है, जिसमें रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है.

बता दें कि एशियन गेम्स में क्रिकेट के इवेंट मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे. भारत में एकदिवसीय विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने के चलते इस टूर्नामेंट के लिए युवा खिलाड़ियों की टीम भेजी जा रही है. इस टीम में रुतुराज गायकवाड़ के अलावा यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह भी टीम का हिस्सा हैं.

ऐसा है गेंदबाजी विभाग -

वहीं भारत की इस टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह के अलावा आवेश खान, शिवम मावी, मुकेश कुमार को शामिल किया गया है. इस टीम में बतौर स्पिनर रवि बिश्नोई और शहबाज अहमद को शामिल किया गया है. वहीं वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए हैं.

एशियाई खेलों का आयोजन चीन में तीसरी बार होने जा रहा है. वहीं क्रिकेट इवेंट भी तीसरी बार इसमें आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले साल 2010 और 2014 के एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था.

एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष टीम -

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर, बल्लेबाज), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे.

स्टैंडबाय खिलाड़ी -

वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन, यश ठाकुर, साई किशोर.

calender
15 July 2023, 06:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो