टी20 विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे का दौरा करेगी टीम इंडिया, ये रहा पूरा शेड्यूल
जिम्बाब्वे 2016 के बाद पहली बार द्विपक्षीय T20I श्रृंखला में भारत की मेजबानी करेगा. जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को पांच मैचों की T20I घोषणा कर दी है.
जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को ऐलान किया है कि जिम्बाब्वे जुलाई में पांच मैचों की T20I श्रृंखला के लिए भारत की मेजबानी करेगा. यह टी20 सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी. यह सीरीज आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के पूरा होने के बाद होगी. 2010, 2015 और 2016 के बाद टी-20 सीरीज के लिए ये भारत की जिम्बाब्वे की चौथी यात्रा है.
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया कि बीसीसीआई के साथ बातचीत के बाद इस सीरीज की पुष्टि की गई है. इस सीरीज का प्राथमिक उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है.
Zimbabwe will host India in a bilateral T20I series for the first time since 2016. Zimbabwe Cricket (ZC) and the Board of Control for Cricket in India (BCCI) on Tuesday announced that the five-match T20I series will be played in Harare between 6-14 July. The series will take… pic.twitter.com/OOv7vxHQp6
— ANI (@ANI) February 6, 2024
ये रहा पूरा शेड्यूल
सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे।
पहला टी-20 मैच 6 जुलाई, शनिवार
दूसरा टी-20 मैच 7 जुलाई, रविवार
तीसरा टी-20 मैच 10 जुलाई, बुधवार
चौथा टी-20 मैच 13 जुलाई, शनिवार
पांचवां टी-20 मैच 14 जुलाई, रविवार.