Team India World Cup Squad: रोहित-विराट समेत 5 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज, ऐसा है भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन

Team India World Cup Squad: विश्व कप के लिए टीम का कॉम्बिनेशन बेहद दिलचस्प रखा गया है. टीम में- 5 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 तीन ऑलराउंडर, 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर को शामिल किया गया है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Team India Combination For ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम की घोषणा की. विश्व कप के लिए टीम का कॉम्बिनेशन बेहद दिलचस्प रखा गया है. टीम में- 5 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 तीन ऑलराउंडर, 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर को शामिल किया गया है. 

ये हैं पांच प्रमुख बल्लेबाज -

बता दें कि भारतीय टीम में मुख्य बल्लेबाजों में सबसे पहले खुद कप्तान रोहित शर्मा आते हैं. इसके बाद टीम में अनुभवी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली मौजूद हैं. फिर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. इसके बाद श्रेयस अय्यर को मध्य क्रम बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है. वहीं सूर्यकुमार यादव टीम में पांचवें बल्लेबाज के रूप में शामिल हैं.

इन 2 खिलाड़ियों को बतौर विकेटकीपर मिली जगह -

वहीं विकेटकीपिंग विभाग में केएल राहुल और ईशान किशन को मौका दिया गया है. बतौर विकेटकीपर राहुल टीम में पहली पसंद होंगे. वहीं ईशान को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है. 

ये 3 स्टार ऑलराउंडर्स संभालेंगे जिम्मेदारी -

बता दें कि टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है. इसके अलावा अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं. वहीं अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल किया गया है. 

सिर्फ एक स्पिनर को मिला मौका -

वहीं टीम में सिर्फ एक मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. हालांकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन विभाग में कुलदीप का साथ देते हुए नजर आएंगे.

इन 4 तेज गेंदबाजों को मिली जगह -

वहीं विश्व कप के लिए टीम में चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. इसमें- जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. शार्दुल ऐसे गेंदबाज हैं जो आखिर में आकर अच्छी बल्लेबाजी करने का दम-खम रखते हैं. 

विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

calender
05 September 2023, 04:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो