Asia Cup: 21 अगस्त को हो सकता है टीम का ऐलान

Asia Cup 2023: आने वाले एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला नेपाल और पाकिस्तान के बीच होना है.

calender

Asia Cup 2023: आने वाले एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला नेपाल और पाकिस्तान के बीच होना है. इस टूर्नामेंट के लिए नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने टीम का ऐलान कर दिया है. जबकि भारतीय टीम की घोषणा जल्द ही होने जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम का चयन 21 अगस्त को दिल्ली में किया जाएगा. चयनकर्ताओं की मीटिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी भाग लेंगे.

इसी बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल अब फिट हैं. इससे ये एशिया कप के लिए केएल राहुल का भारतीय टीम में चुना जाना तकरीबन तय माना जा रहा है. वहीं श्रेयस अय्यर के फिटनेस को लेकर सवाल लगातार बरक़रार बना हुआ है.

खबर लिखी जा रहीं है.. First Updated : Friday, 18 August 2023