IPL 2025 के लिए टीमों ने पानी की तरह बहाया पैस, 10 कप्तानों पर खर्च किए 199.35 करोड़ रुपये! देखे लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में टीमों ने बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर पैसा पानी की तरह बहाया. 467.95 करोड़ रुपये के खर्च के साथ पहले दिन की नीलामी ने कई रिकॉर्ड तोड़े. खासकर कप्तानी के लिए चुने गए खिलाड़ियों पर कुल 199.35 करोड़ रुपये खर्च हुए. आइए जानते हैं, इस बार कौन सी टीम की कमान किस खिलाड़ी को मिलने की संभावना है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए, और अब यह स्थिति लगभग साफ हो चुकी है कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है. कुछ टीमों ने पहले ही रिटेंशन के दौरान अपने कप्तान का ऐलान कर दिया था. लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है, तो पंत को कप्तान बनाए जाने की संभावना है. वहीं, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा है, तो वह भी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है, जिनसे उम्मीद की जा रही है कि वह कप्तानी करेंगे.

 इस तरह से मेगा ऑक्शन के बाद कई टीमों के कप्तान तय हो गए हैं, जबकि कुछ टीमों को अभी आधिकारिक ऐलान करना बाकी है. IPL 2025 में कप्तानी की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत उन खिलाड़ियों पर दांव लगाया है, जिनसे वे खिताब जीतने की उम्मीद करते हैं. अब देखना होगा कि ये कप्तान मैदान पर अपनी टीम को कितना सफल बना पाते हैं.

1. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर न केवल IPL 2025 का बल्कि पूरे इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. पंत के पास पहले से कप्तानी का अनुभव है, और इस बार लखनऊ टीम उन्हें कप्तान बनाने का पूरा इरादा रखती है.

2. दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदकर एक अच्छी डील की. राहुल न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, बल्कि उनके पास कप्तानी का भी शानदार अनुभव है. ऐसे में दिल्ली की कमान इस बार उनके हाथों में जाने की पूरी संभावना है.

3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया। पिछले सीजन में भी उन्होंने टीम की कमान संभाली थी. इस बार भी वे पीली जर्सी में कप्तानी करते दिख सकते हैं.  

4. पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब ने श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई. अय्यर पहले ही अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को खिताब दिला चुके हैं. ऐसे में पंजाब उन्हें कप्तान बनाना चाहेगी.

5. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

KKR ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वेंकटेश ने ऑक्शन के बाद संकेत दिए हैं कि वे कप्तानी के लिए तैयार हैं. KKR उन्हें इस भूमिका में मौका दे सकता है.

6. गुजरात टाइटंस (GT

गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया. शुभमन पिछले सीजन में भी टीम के कप्तान थे और इस बार भी उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने की संभावना है.

7. राजस्थान रॉयल्स (RR)

राजस्थान ने अपने भरोसेमंद कप्तान संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया. उनकी कप्तानी में टीम ने स्थिरता दिखाई है, और इस बार भी वे टीम की कमान संभालेंगे.

8. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. कमिंस की नेतृत्व क्षमता को देखते हुए, वे इस बार भी टीम के कप्तान रहेंगे.

9. मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई ने हार्दिक पांड्या को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाया था, और इस बार वे मुंबई की अगुवाई करेंगे.  

10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

RCB ने पहले दिन कोई नया कप्तान खरीदने का संकेत नहीं दिया. टीम ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. ऐसे में यह संभावना है कि टीम एक बार फिर कोहली को कप्तानी सौंप सकती है.  

calender
25 November 2024, 09:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो