ये क्या हुआ! 7 दिन में ही उतर गया Olympic Medal का रंग, एथलीट ने शेयर की तस्वीर
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 अपने उद्घाटन समारोह से ही कई तरह के विवादों से घिरा रहा है. एक विवाद शांत नहीं होता कि दूसरा विवाद सामने आ जाता है. इससे आयोजन समिति के साथ साथ फ्रांस की गरिमा भी पूरी दुनिया में धूमिल हो रही है. इस बीच एक अमेरिकी एथलीट ने ऐसा आरोप लगाया है जो फ्रांस और पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़े कर रहा है.
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी देशों का एकमात्र फोकस अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल लाना है. खिलाड़ी मेडल पाने के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं. हर खिलाड़ी का सपना होता है मेडल जीतना. साथ ही वह उस सपने को जिंदगी भर संजोना भी चाहते हैं. लेकिन सोचिए जिस मेडल के लिए एक खिलाड़ी पूरी जिंदगी मेहनत करता है. इसका रंग फीका पड़ जाए और यह सस्ता लगने लगे तो क्या होगा.
ओलंपिक फ्रांस में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है. लेकिन इसमें खिलडियों को मिलने वाले मेडल की क्वालिटी काफी खराब है. हाल ही में, प्रसिद्ध स्केटबोर्डर नायजाह हस्टन ने अपने ओलंपिक पदक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें दिख रहा है कि पदक का रंग एक सप्ताह में ही उतर गया है. इस तस्वीर ने पेरिस ओलंपिक के मेडल की क्वालिटी पर सवाल खड़ा कर दिया है.
नायजा हस्टन ने ब्रांज मेडल जीता
बता दें कि नायजा हस्टन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रांज मेडल जीता है. 29 साल के इस खिलाड़ी ने 30 जुलाई को पुरुषों की स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में तीसरे स्थान पर रहकर ब्रांज मेडल जीता था. यहां जापान के युटो होरिगोम ने गोल्ड और अमेरिका के जैगर ईटन ने सिल्वर मेडल जीता था.
पेरिस ओलंपिक में बांटे जा रहे घटिया मेडल
एक्स गेम्स और विश्व चैंपियनशिप में 18 गोल्ड मेडल जीतने वाले जाने माने स्केटबोर्डर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर खराब हो रहे ब्रांज मेडल की तस्वीर शेयर की. उन्होंने एक वीडियो में कहा- 'ये ओलंपिक मेडल तब अच्छे लगते हैं जब वे बिल्कुल नए होते हैं, लेकिन इसे थोड़ी देर के लिए पसीने के साथ अपनी त्वचा पर रखने और फिर वीकेंड में अपने दोस्तों देने के बाद, इसकी क्वालिटी सामने आती है.सिर्फ एक सप्ताह हुआ है.'
अमेरिकी एथलीट ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल
उन्होंने आगे कहा, "मेरा मतलब है कि इस चीज को देखो. यह खुरदरी दिख रही है. यहां तक कि सामने का हिस्सा भी थोड़ा-थोड़ा उखड़ने लगा है. मुझे नहीं पता, शायद क्वालिटी को थोड़ा बढ़ाना होगा." वीडियो में, हस्टन के मेडल में क्वालिटी की कमी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, जिसमें दोनों तरफ काफी जगह रंग उतर गया है.