कोच-खिलाड़ियों की बहस बाहर नहीं जानी चाहिए...ड्रेसिंग रूम विवाद के बीच गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान गंभीर ने कुछ ऐसी बातें कहीं. जिससे ऐसा लगता है कि टीम के अंदर माहौल कुछ सही नहीं है.

calender

सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम विवाद पर बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोच और खिलाड़ियों के बीच की बहस ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों के साथ कुछ "ईमानदारी" से बातचीत की है, क्योंकि केवल प्रदर्शन ही उन्हें टीम में बने रहने में मदद कर सकता है.

क्या बोले गंभीर?

ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरों के बीच गंभीर ने यह कहकर मामला शांत करने की कोशिश की कि वे "केवल रिपोर्ट हैं, सच्चाई नहीं". शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले मैच से पहले प्रेस मीट में गंभीर ने कहा, "कोच और खिलाड़ी के बीच की बहस ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए. वो केवल रिपोर्ट थीं, सच्चाई नहीं." 

गौतम गंभीर ने कहा, "मुझे लगता है कि जब तक आपके पास ईमानदार लोग हैं, तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा. सिर्फ़ एक चीज़ जो आपको ड्रेसिंग रूम में रख सकती है, वो है प्रदर्शन और सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करना नहीं. हमें युवाओं को समय देना होगा." उन्होंने आगे कहा कि टीम पहले की भावना सबसे ज्यादा मायने रखती है. खिलाड़ी अपना पारंपरिक गेम खेल सकते हैं, लेकिन टीम स्पोर्ट्स में व्यक्तिगत खिलाड़ी सिर्फ अपना योगदान देते हैं.

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मैच शुक्रवार (3 जनवरी) से सिडनी में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी. हालांकि उसे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. श्रीलंका अगर ऑस्ट्रेलिया को 2-0 या 1-0 से हरा देता है तो टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा.

क्या है ड्रेसिंग रूम विवाद?

ड्रेसिंग रूम विवाद की बात करें तो बुधवार को एक अंग्रेजी वेबसाइट ने खुलासा कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. मेलबर्न में हार के बाद गौतम गंभीर खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़के थे. उनके निशाने पर सीनियर खिलाड़ी भी थे. रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने कहा था कि बहुत हो गया.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि कुछ सीनियर नहीं चाहते थे कि पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करें. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में ही खेला गया था. बुमराह ने उस मैच में कप्तानी की थी. रोहित शर्मा निजी कारणों से ये मुकाबला नहीं खेल पाए थे. टीम इंडिया ने मैच को अपने नाम किया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी.

चोटिल आकाशदीप रहेंगे बाहर

एक सवाल के जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि तेज गेंदबाज आकाशदीप पांचवें टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. उन्होंने कहा, आकाश पीठ में दिक्कत के कारण बाहर हैं. मुझे उम्मीद है कि हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखने में सफल रहेंगे. सिर्फ इस बारे में बात होनी चाहिए कि हम किस तरह इस सीरीज में खेले हैं. First Updated : Thursday, 02 January 2025