भारत और पाकिस्तान के बीच किसी वर्ल्ड कप का फाइनल क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला हो सकता है. अगर यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में हो तो और भी खास होता. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों का मुकाबला इस मैदान पर हुआ था, और उस समय जो माहौल बना था, उसे लोग कभी नहीं भूल सकते. लेकिन अब भारत-पाकिस्तान का फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो, यह शायद सिर्फ एक सपना बनकर रह जाएगा. इसके पीछे कारण है आईसीसी का एक नया ऐलान, जिसने इसे अगले कुछ समय तक लगभग असंभव बना दिया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है, और हाल ही में इसका असर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर दिखा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच कई हफ्तों तक इस मामले पर विवाद चलने के बाद अब इसका हल निकल आया है. अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगा, जैसा कि भारतीय बोर्ड ने मांग किया था.
इसका मतलब है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. 19 दिसंबर को आईसीसी ने इसका औपचारिक ऐलान किया और विवाद को शांत कर दिया. इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि अब पाकिस्तानी टीम भारत नहीं आएगी. बीसीसीआई के मना करने के बाद पीसीबी ने भी शर्त रख दी थी कि वह अपनी टीम को भारत में आईसीसी टूर्नामेंट के लिए नहीं भेजेगा. अब हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी है, जिसमें दोनों देशों के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे.
यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से लागू होगी और 2028 तक चलेगी, जिसमें पाकिस्तान को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2028 में भारत के साथ मिलकर आयोजित करना है. इस दौरान भारत में 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. अब इस समझौते के मुताबिक, पाकिस्तान अपने मुकाबले किसी अन्य वेन्यू पर खेलेगा. श्रीलंका को भारत के साथ इस टूर्नामेंट की मेज़बानी मिल रही है, इसलिए पाकिस्तानी टीम के लिए श्रीलंका में अपने मैच खेलना कोई बड़ी बात नहीं होगी. हो सकता है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हों, और इसके लिए टीम इंडिया को श्रीलंका जाने में कोई परेशानी नहीं होगी.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि नॉकआउट मुकाबलों, जैसे सेमीफाइनल और फाइनल, का क्या होगा. आईसीसी ने अपने ऐलान में यह साफ नहीं किया कि भारत और पाकिस्तान के मैच सिर्फ ग्रुप स्टेज पर ही न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे, या नॉकआउट मैचों में भी यही नियम लागू होगा. अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल या फाइनल होता है, तो क्या नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह ऐतिहासिक मुकाबला होगा या नहीं, यह सवाल अब खड़ा हो गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह तय है कि भारत के मुकाबलों के अलावा बाकी नॉकआउट और फाइनल मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. अगर भारत फाइनल तक नहीं पहुंचता, तो यह संभव है कि फाइनल पाकिस्तान में खेला जाए. अब सवाल यह है कि क्या यही व्यवस्था 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में भी लागू होगी? अगले डेढ़ साल में यह देखना अहम होगा कि इस समझौते में कोई बदलाव होता है या फिर चैंपियंस ट्रॉफी जैसा फॉर्मूला टी20 वर्ल्ड कप पर भी लागू होता है. First Updated : Friday, 20 December 2024