IML: रोमाचंक होगी फाइनल की जंग, जब सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा होंगे आमने-सामने

आज इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में एक तरफ सचिन तेंदुलकर और दूसरी टीम में ब्रायन लारा होंगे. दोनों के बीच यह मुकाबला रविवार को रायपुर के एसवीएनएस स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) टी20 2025 के फाइनल में खेला जाएगा. इस फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीमें भिड़ेंगी. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आज क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों का एक यादगार मुकाबला होने जा रहा है. एक तरफ होंगे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और दूसरी ओर उनके समकालीन महान बल्लेबाज ब्रायन लारा. दोनों के बीच यह मुकाबला रविवार को रायपुर के एसवीएनएस स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) टी20 2025 के फाइनल में खेला जाएगा. इस फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीमें भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा.

इंडिया मास्टर्स का बेहतरीन प्रदर्शन

इंडिया मास्टर्स ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और ग्रुप स्टेज में एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से झेली. टीम ने इस हार का बदला लिया और पहले सेमीफाइनल में शेन वॉटसन की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई. टीम ने श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ चार रन की जीत से अपने अभियान की शुरुआत की. फिर इंग्लैंड मास्टर्स और दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को बड़े अंतर से हराया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ उनकी जीत की लय टूट गई. लेकिन सचिन की टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को सात रन से हराकर फिर से जीत की राह पकड़ी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

तेंदुलकर और लारा के बीच की पुरानी प्रतिस्पर्धा

वहीं, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने भी टूर्नामेंट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मास्टर्स को हराकर की थी, लेकिन श्रीलंका और इंडिया मास्टर्स से हारने के बाद उनकी स्थिति संघर्षपूर्ण हो गई थी. फिर दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ 29 रन से जीत के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई और श्रीलंका मास्टर्स को छह रन से हराकर फाइनल में पहुंचे. अब दोनों टीमें आईएमएल 2025 के फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रशंसक तेंदुलकर और लारा के बीच की पुरानी प्रतिस्पर्धा को देखने के लिए उत्साहित हैं.

calender
16 March 2025, 03:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो