INDW vs AUSW: भारतीय टीम के नाम रहा पहला दिन, ऑस्ट्रेलिया को 219 रन पर समेटा, ऐसा रहा मैच का हाल

INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा.

INDW vs AUSW 1st Day Highlights: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा. पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने शानदार खेल का नजारा पेश किया.

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 219 रनों पर ढेर हो गई. जिसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए है.

बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी ऑस्ट्रेलिया से 121 रन पीछे है. इस समय भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और स्नेह राणा क्रीज पर हैं. स्मृति मंधाना नाबाद 43 रन और स्नेह राणा नाबाद 4 रनों पर नाबाद लौटीं. इससे पहले भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 40 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. शेफाली को जेस जॉनसन ने अपने जाल में फंसाया.

ऐसी रही ऑस्ट्रेलियाई पारी -

वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 7 रनों तक पहुंचते-पहुंचते ऑस्ट्रेलिया की 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुकी थीं. इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.

इस तरह पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 219 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहिला मैक्ग्राथ ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली. इसके अलावा बेथ मूनी, एलिसा हीली, किम गार्थ और जेस जॉनसन जैसे बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहीं.

भारतीय टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज पूजा वस्त्राकर रहीं. पूजा ने 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं स्नेह राणा को 3 विकेट झटके. इसके अलावा दीप्ति शर्मा को 2 कामयाबी मिली.

भारत को शेफाली और मंधाना ने दी अच्छी शुरुआत -

वहीं ऑस्ट्रेलिया के 219 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी देखने को मिली. शेफाली वर्मा 40 रन बनाकर आउट हुईं. शेफाली को जेस जॉनसन ने LBW आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक जेस जॉनसन को महज एक सफलता मिली है.

calender
21 December 2023, 07:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो