PAK vs AUS: कंगारुओं के नाम रहा पहला दिन, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 187/3, ऐसा रहा मैच का हाल

PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. बारिश से प्रभावित रहे इस पहले दिन में कंगारू टीम ने खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं.

AUS vs PAK Melbourne Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार 26 दिसंबर से शुरू हो गया. दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले का पहला दिन कांगारू टीम के नाम रहा. बारिश से प्रभावित रहे इस पहले दिन में कंगारू टीम ने खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं.

इससे पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. इस मुकाबले की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली. लेकिन मैच के तीसरे ओवर में ही पाकिस्तानी टीम को एक सुनहरा मौका मिला. यहां तेज गेंदबाज शाहीन ने ओवर की आखिरी गेंद को शानदार तरीके से स्विंग कराया. इस गेंद को पढ़ने में वॉर्नर पूरी तरह असफल रहे और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई सीधे स्लिप में खड़े अब्दुल्ला शफीक के पास गई. लेकिन शफीक ने यह आसान सा कैच गंवा दिया.

बता दें कि जब डेविड वॉर्नर का कैच छूटा तब वह महज दो रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर महज 6 रन ही था. इसके बाद पाकिस्तान को पहले विकेट लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. वॉर्नर और ख्वाजा ने यहां पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें आगा सलमान ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद 108 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा 42 रन बनाकर चलते बने, ख्वाजा को हसन अली ने अपना शिकार बनाया.

फिर 154 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे, स्मिथ को आमेर जमाल विकेट के पीछे कैच कराया. वहीं तीसरा विकेट गिरने के बाद लाबुशेन और ट्रेविस ने संभलकर खेलना शुरू किया और दिन का खेल खत्म होने तक चौथा विकेट नहीं गिरने दिया. इस तरह कंगारू टीम ने पहले दिन 66 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं. लाबुशेन 44 रन और ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर नाबाद लौटे.

सीरीज में 1-0 से आगे है ऑस्ट्रेलिया -

गौरतलब हो कि पाकिस्तानी टीम को 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी थी. अगर उसे सीरीज अपने नाम करनी है तो उसे इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. आपको बताते चलें कि पाकिस्तानी टीम पिछले 28 साल से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच में जीत दर्ज नहीं की है और आज तक पाकिस्तान की टीम यहां एक भी सीरीज अपने नाम कर सकी है.

calender
26 December 2023, 04:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो