IPL 2025: आ गई बुरी खबर, KKR vs RCB का पहला मुकाबला हो सकता है रद्द!, जान लीजिए बड़ी वजह

आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता में होना है. इस मैच के रद्द होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. इससे क्रिकेट लवर्स को काफी निराश होना पड़ सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस दिन आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी. सेरेमनी में दिशा पटानी और श्रेयस घोषाल जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे. इस मैच को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने कोलकाता के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते आईपीएल के पहले मैच के रद्द होने का खतरा बढ़ गया है.

आंधी और बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने 22 मार्च के लिए आंधी और बारिश की चेतावनी दी है. कोलकाता में इस दिन बारिश की 74% संभावना जताई गई है. साथ ही बादल छाए रहने और शाम तक बारिश की संभावना 90% तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में यह साफ है कि 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में भारी बारिश हो सकती है. मैच को खेलने के लिए पर्याप्त ओवर मिल पाना मुश्किल हो सकता है.

 6 अप्रैल का मैच स्थानांतरित 

इसके अलावा, एक और महत्वपूर्ण खबर आई है कि कोलकाता में 6 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाला KKR का घरेलू मैच गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जाएगा. इसकी वजह है 6 अप्रैल को 'राम नवमी' के समारोह के दौरान शहर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होना. बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस बारे में बीसीसीआई को सूचित किया है और यह तय किया है कि मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा.

Topics

calender
21 March 2025, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो