IND vs AFG: मोहाली में खेला जाएगा भारत-अफगानिस्तान के बीच पहला टी20, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 11 जनवरी को मोहाली के आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND vs AFG 1st T20 Match: साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अब भारतीय टीम साल 2024 में पहली बार घर पर खेलती नजर आएगी. भारतीय टीम घर पर नए साल का आगाज टी20 सीरीज से करेगी. भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 11 जनवरी को मोहाली के आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है. दोनों लंबे समय बाद टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित पारी की शुरुआत करेंगे, वहीं विराट कोहली नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आएंगे. 

पहले टी20 में गिल और सैमसन का खेलना संदिग्ध -

बता दें कि पहले टी20 मुकाबले में शुभमन गिल और संजू सैमसन का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. दरअसल, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसे में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ सकता है. वहीं जितेश शर्मा विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते है. जितेश निचले क्रम में आते ही बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत रखते हैं. 

रोहित और यशस्वी कर सकते हैं पारी की शुरुआत -

वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद नंबर 3 पर विराट कोहली का खेलना लगभग तय है. वहीं नंबर 4 पर तिलक वर्मा और नंबर 5 पर विकेटकीपर जितेश शर्मा खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

इसके बाद नंबर 6 पर रिंकू सिंह का खेलना तय है. वहीं नंबर 7 पर अक्षर पटेल नजर आएंगे. इसके अलावा अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव या फिर रवि बिश्नोई दूसरे स्पिनर की की जिम्मेदारी निभा सकते हैं. वहीं अगर तेज गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार एक्शन में नजर आ सकते हैं.

पहले टी20 में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI -

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.

calender
10 January 2024, 06:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो