IPL की वो प्लेइंग XI, जिसमें नहीं है कोहली का नाम....है न चौंकाने वाली बात?

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग XI में विराट कोहली का नाम नहीं है. इस प्लेइंग XI में एक से लेकर ग्यारह तक अलग-अलग पोजिशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस प्लेइंग XI में रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने अपनी जगह पक्की की है. रोहित शर्मा को नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में रखा गया, जबकि धोनी का नाम नंबर 5 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर है. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग XI में विराट कोहली का नाम नहीं है, जो काफी चौंकाने वाला है. कोहली ने अब तक आईपीएल में 8004 रन बनाए हैं और यह रिकॉर्ड उनके नाम पर है, लेकिन जब बात की जाती है अलग-अलग बैटिंग पोजिशन पर सर्वाधिक रन की, तो विराट इस सूची में जगह नहीं बना पाए. उनका कुल रन उनके ओवरऑल रन हैं, जबकि इस प्लेइंग XI में एक से लेकर ग्यारह तक अलग-अलग पोजिशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने जगह की पक्की

इस प्लेइंग XI में रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने अपनी जगह पक्की की है. रोहित शर्मा को नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में रखा गया, जबकि धोनी का नाम नंबर 5 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर है. इसके बावजूद विराट कोहली, जो कभी ओपनिंग, कभी नंबर 4 और कभी नंबर 3 पर खेलते हैं, इस लिस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए.

अब अगर हम ओपनिंग की बात करें तो शिखर धवन और डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिनके क्रमशः 6362 और 5910 रन हैं. फर्स्ट डाउन पर सुरेश रैना 4934 रन के साथ हैं, जबकि नंबर 4 पर रोहित शर्मा ने 2392 रन बनाए हैं.

मिडिल ऑर्डर में एमएस धोनी ने 1955 रन बनाए

मिडिल ऑर्डर में एमएस धोनी ने 1955 रन बनाए हैं. वहीं काइरन पोलार्ड ने छठे नंबर पर 1372 रन, अक्षर पटेल ने 862 रन और हरभजन सिंह ने 406 रन बनाए हैं. लोअर ऑर्डर में भुवनेश्वर कुमार 218 रन, प्रवीण कुमार 86 रन और संदीप शर्मा 31 रन के साथ शीर्ष पर हैं.

Topics

calender
16 March 2025, 04:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो