तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलने के बाद भारत को 277 रनों का लक्ष्य दिया था.
ऑास्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में मोहम्मद शमी ने झटके पांच विकेट.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. वहीं, इस जीत के बाद टीम इंडिया ने मोहाली में 27 सालों का सूखा खत्म कर दिया है. दरअसल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 27 साल बाद वनडे मुकाबला जीती है.
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के बतौर कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 58 रन बनाए.
तीन मैचों के वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद एक-दूसरे को बधाई देते केएल राहुल और रविंद्र जड़ेजा.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते रविंद्र जड़ेजा.
पहले वनडे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी के दौरान दर्शकों का अभिवादन करते शुभमन गिल.