पिच शानदार थी, हम ही कमजोर पड़ गए... हार के बाद हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान

आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह मुंबई की लगातार चौथी हार रही. आरसीबी ने विराट कोहली (67) और रजत पाटीदार (64) की शानदार पारियों की बदौलत 221 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई 209 रन ही बना सकी. मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की वजह बताते हुए कहा कि टीम सिर्फ "दो शॉट से चूक गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से शिकस्त दी. इस सीज़न में मुंबई की यह लगातार चौथी हार रही, जिससे टीम की हालत और भी मुश्किल हो गई है. आरसीबी की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार, जिन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जड़े. वहीं, हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बेहद बेबाक अंदाज में बताया कि आखिर उनकी टीम कहां मात खा गई.

हार्दिक ने माना कि इस मुकाबले में टीम सिर्फ दो शॉट से पीछे रह गई. उन्होंने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी लेकिन पॉवरप्ले में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, जिसका खामियाजा उन्हें मैच गंवाकर चुकाना पड़ा.

विराट-पाटीदार की तूफानी बल्लेबाजी

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए विराट कोहली ने 67 और कप्तान रजत पाटीदार ने 64 रन की लाजवाब पारी खेली. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम पूरे दमखम से लड़ी लेकिन 209 रन ही बना सकी और मुकाबला 12 रन से हार गई.

आखिरी ओवर में क्रुणाल ने बदली बाजी  

मैच के अंतिम ओवर में मुंबई को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, लेकिन आरसीबी के गेंदबाज़ क्रुणाल पांड्या ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मुंबई की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

हार्दिक पांड्या ने क्या कहा हार के बाद?  

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक पांड्या ने टीम की हार पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "हम दो शॉट से चूक गए. आरसीबी ने अंतिम ओवरों का शानदार उपयोग किया. पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन थी लेकिन हम पॉवरप्ले में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके." उन्होंने आगे कहा, "तिलक ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है. पिछला मैच उनके लिए अच्छा नहीं था लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने खुद को साबित किया. जसप्रीत बुमराह की वापसी से मुझे खुशी है.".

गेंदबाज़ों पर नहीं फोड़ा हार का ठीकरा  

हार्दिक ने गेंदबाज़ों का बचाव करते हुए कहा, "विकेट बल्लेबाज़ी के लिए बहुत अनुकूल था, गेंदबाज़ों के पास ज़्यादा विकल्प नहीं थे. आप बल्लेबाज़ों को रोक सकते हैं, लेकिन मैं गेंदबाज़ों पर सख्ती नहीं करूंगा. ट्रैक चुनौतीपूर्ण था." रोहित की गैरमौजूदगी में नमन को मिला मौका नमन के नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने को लेकर हार्दिक ने कहा, "नमन आमतौर पर नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन रोहित की अनुपस्थिति में उन्हें ऊपर भेजा गया. रोहित की वापसी के बाद नमन को वापस अपनी पोजिशन पर जाना होगा."

अब क्या अगला मुकाबला करेगा कमाल?  

मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो आने वाले मैचों में जीत की पटरी पर लौटना ही होगा. लगातार चार हार के बाद अब प्लेऑफ की उम्मीदों पर भी असर पड़ने लगा है.

calender
08 April 2025, 11:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag