WWE Smackdown: चार साल बाद The Rock ने की Smackdown में वापसी, पूर्व चैंपियन का किया बुरा हाल

मैकेफी ने ऑस्टिन को टोकते हुए कहा कि यह पीपल्स का शो है और इसका मतलब आपको पता है कि, क्या है? तभी द रॉक का म्यूजिक बजने लग जाता है और फैंस इस म्यूजिक को सुनकर हैरान हो जाते हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

The Rock: WWE Smackdown में द रॉक की वापसी से दर्शक वर्ग को चौंका दिया, साल 2019 के बाद ऐसा मौका मिला है जब पीपल्स चैंपियन ने WWE में शामिल हुए और उन्होंने पूर्व चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी का रिंग में बुरा हाल कर दिया. बता दें कि पैट मैकेफी Smackdown की फाइट होनी थी. लेकिन बीच में ही पूर्व चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी दखल देने के लिए रिंग में पहुंच जाते हैं. इसी बीच थ्योरी ने मैकेफी की जमकर फजीहत करते हुए कहा कि यह मेरा शो है.

बीच फाइट में द रॉक का म्यूजिक बजने लगा 

मैकेफी ने ऑस्टिन को टोकते हुए कहा कि यह पीपल्स का शो है और इसका मतलब आपको पता है कि, क्या है? तभी द रॉक का म्यूजिक बजने लग जाता है और फैंस इस म्यूजिक को सुनकर हैरान हो जाते हैं. उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता है. थ्योरी ने रॉक पर निशाना साधने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले वर्ल्ड चैंपियन द रॉक ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. साथ ही दर्शक वर्ग से थ्योरी के लिए 'तुम मूर्ख हो' के नारे लगवाए. थ्योरी ने पीपल्स चैंपियन पर अटैक कर दिया, द रॉक इसके लिए भी पूरी तरीके से तैयार थे, उन्होंने थ्योरी पर पलटवार किया. 

रॉक ने थ्योरी पर लगाया स्पाइनबस्टर

पूर्व WWE चैंपियन ने पहले ऑस्टिन पर स्पाइनबस्टर लगाया, इसके बाद फिर अपना ट्रेडमार्क पीपल्स एल्बो मूव थ्योरी पर लगाकर उनको रिंग में फैला दिया. इसके बाद रॉक ने मैकेफी से भी हाथ साफ करने के लिए कहा. उन्होंने थ्योरी पर DAWG एल्बो लगाया. बता दें कि द रॉक स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड से पहले आज से चार साल 2019 में ब्लू ब्रांड के फॉक्स में दिखाई दिए थे. हालांकि यहां पर उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा था. WWE WrestleMania 32 में द रॉक का आखिरी मुकाबला देखने को मिला था. 

Roman Reigns के साथ भिड़ सकते हैं द रॉक 

WWE WrestleMania 32 में रॉक का मुकाबला एरिक रॉबन से हुआ था, यहां पर द रॉक ने 6 सेकेंड में ही अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने कोई फाइट नहीं लड़ी थी. बताया जा रहा है कि अभी कहना पूरी तरीके कंफर्म नहीं है कि रॉक एक मैच के लिए आए हैं या वह आगे भी इस टूर्नामेंट में बने रहेंगे. इसी बीच WrestleMania में Roman Reigns और रॉक के बीच रिंग में एक बार भिड़ने की संभावना बनी हुई है. 

calender
16 September 2023, 12:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो