ऑस्ट्रेलिया जाएंगे विराट-रोहित, इंडिया के अगले दौरे का शेड्यूल आया सामने
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा तय हो गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. भारतीय टीम का यह दौरा इस साल अक्टूबर और नवंबर में होगा.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद जिन क्रिकेट फैंस को यह लगा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नहीं जाएंगे, उनके लिए खुशखबरी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में 8 मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जिसमें 3 वनडे और 5 T20 मैचों की सीरीज शामिल है.
यह दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा और 8 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान 8 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के 8 विभिन्न शहरों में खेली जाएगी. वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले पर्थ, एडिलेड और सिडनी में होंगे, जबकि T20 सीरीज के मैच कैनबरा, मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिसबेन में खेले जाएंगे.
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
वनडे सीरीज
19 अक्टूबर: पहला मैच, पर्थ (डे-नाइट)
23 अक्टूबर: दूसरा मैच, एडिलेड (डे-नाइट)
25 अक्टूबर: तीसरा मैच, सिडनी (डे-नाइट)
T20 सीरीज
29 अक्टूबर: पहला मैच, कैनबरा
31 अक्टूबर: दूसरा मैच, मेलबर्न
2 नवंबर: तीसरा मैच, होबार्ट
6 नवंबर: चौथा मैच, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर: पांचवां मैच, ब्रिसबेन
यह दौरा भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहां वे ऑस्ट्रेलिया में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे.