IND vs SA 2nd Test: केपटाउन में खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का यह दूसरा और अंतिम मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा.

calender

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. सेंचुरियन में मिली इस शिकस्त के बाद साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज अपने नाम करने का सपना अब सिर्फ सपना बनकर ही रह गया है.

दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम भले ही जीत दर्ज कर लेती है, लेकिन अफ्रीकी सरजमीं पर सीरीज नहीं जीतने के सिलसिले को नहीं तोड़ पाएगी. हालांकि भारतीय टीम की निगाहें पहले टेस्ट में मिली हार को भुलाकर, दूसरे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर रहेगी.

आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का यह दूसरा और अंतिम मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा. दोनों टीमें न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने होंगी. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद ही निराशाजनक रहा है. इस मैदान पर आज तक भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है.

भारतीय टीम ने यहां कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें उसे 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मुकाबले बेनतीजे (ड्रॉ) रहे हैं. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने इस मैदान पर कुल 59 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें से उसे 27 मुकाबलों में जीत मिली है और 21 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 11 मुकाबले बिना परिणाम (ड्रॉ) रहे हैं.

यहां देख सकते हैं भारत-अफ्रीका मैच -

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार 3 जनवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा. बता दें कि इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा.

इसके अलावा इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ डिजनी+हॉटस्टार पर उठाया जा सकता है. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्रिकेट फैंस को एक भी रुपया नहीं खर्च करना पड़ेगा. डिजनी+हॉटस्टार पर यह स्ट्रीमिंग बिल्कुल में देखी जा सकती है.

अफ्रीकी सरजमीं में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड -

गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम ने अब तक कुल 8 टेस्ट सीरीज खेली है. इनमें से उसे 7 टेस्ट सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं, एक टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ड्रॉ कराने में सफल रही थी. वहीं इस बार 9वीं टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. यहां भी अब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर सकती है, इसलिए उसकी निगाहें दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज को ड्रॉ करने पर रहेंगी. First Updated : Saturday, 30 December 2023

Topics :