इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 228 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. एक समय पर लग रहा था कि कंगारू टीम 200 के अंदर सिमट कर रह जाएगी. लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन गए. नॉथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड के बीच 10वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई. कल यानी अंतिम दिन का खेल होगा. भारत जल्द से जल्द कंगारू टीम को आउट कर मैच को जीतना चाहेगा.
कोंस्टस का विकेट लेकर बुमराह ने पूरा किया बदला
इससे पहले चौथे दिन तीसरे दिन के हीरो नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज खेलने उतरे. टीम इंडिया ने चौथे दिन स्कोर में सिर्फ 11 रन और जोड़ेते हुए 369 रनों पर ऑल आउट हो गई. नीतीश रेड्डी ने 114 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी. कंगारू टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पिछली पारी के हीरो रहे सैम कोस्टस बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस दौरान बुमराह ने कोस्टस को जमकर छकाया. कोस्टस को आउट करने के बाद बुमराह ने ऐसा सेलिब्रेशन किया कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस देखते रह गए.
बुमराह और सिराज के आगे ऑस्ट्रेलिया पस्त
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के आगे कंगारू टीम के ऊपरी बल्लेबाज बेबस नजर आए और एक के बाद एक विकेट गिरता गया. बुमराह ने 4 विकेट लिए, सिराज को 3 विकेट मिले, जडेजा ने भी एक विकेट निकाला. बुमराह ने सैम कोस्टस, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स केरी को आउट किया. ट्रेविस हेड का विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया. बुमराह 20.25 की औसत के साथ 202 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
पुछल्ले बने पहेली
मोहम्मद सिराज भी मैच में पीछे नहीं रहे. उन्होंने उस्मान ख्वाजा को क्लीन बोल्ड किया तो वहीं पहली पारी में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ को सस्ते में चलता किया. इसके बाद खतरनाक साबित हो रहे मार्नस लाबुशाने को 70 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारतीय खेमे को बड़ी राहत दी. हालांकि, इस दौरान कप्तान पैट कमिंस और लाबुशाने के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. कप्तान पेट कमिंस जड़ेजा की सीधी गेंद पर स्लिप में रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. इसके साथ ही कंगारू टीम का स्कोर 173/9 हो गया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के जल्द आउट होने की प्रतीक्षा कर रहे फैन्स को तब झटका लगा, जब लॉयन और बोलैंड के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 228/9 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही उसकी कुल लीड 333 रन हो गई है. टीम इंडिया अगर यह मैच जीतती है तो उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जाने की राह आसान हो जाएगी. First Updated : Sunday, 29 December 2024