ICC World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के Schedule में हो सकता है बदलाव, सामने आई ये रिपोर्ट

ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकबाला खेला जाना था. हालांकि रिपोर्ट में यह सामने आ रहा है कि 15 अक्टूबर को नवरात्री का पहला दिन होने के कारण इस मुकाबले को 14 अक्टूबर को खेला जा सकता है.

calender

ICC World Cup 2023 INDIA vs PAKISTAN: भारत में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट की माने तो 5 अक्टूबर से आगाज़ होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK ODI WC) के बीच टूर्नामेंट के सबसे हाई प्रोफाइल मैच के दिन नवरात्रि का पहला दिन है और उस दौरान पूरे गुजरात में गरबा का आयोजन होगा. ऐसे में सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका जताई गई है.

14 अक्टूबर को खेला जा सकता है भारत- पाकिस्तान का मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में वनडे विश्व कप का चर्चित मुकाबला नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जा सकता है, जिससे दर्शकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और बीसीसीआई ने पिछले महीने विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की और इस मैच की मेजबानी अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम को दी. इसके बाद से अहमदाबाद के लिए हवाई किराये और होटल का रेंट आसमान को छूने लगा. अब मैच एक दिन पहले कराया जाता है तो दर्शकों की परेशानियों का कोई ठिकाना नहीं रहेगा. 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने सुझाव दी है कि मैच एक दिन पहले कराया जाए, क्योंकि इसके लिए भी काफी संख्या में सुरक्षाबल तैनात करना होगा."

आईसीसी के एक सूत्र ने कहा, "इस पर आगे बात करनी होगी. अगर कोई बदलाव करना होगा तो उस पर बात की जायेगी." पता चला है कि मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा, लेकिन दर्शकों को फिर भी अपनी यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव करना होगा.

भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 
भारत को विश्व कप का पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. पाकिस्तान के दो मैच छह और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होंगे. भारत और पाकिस्तान मैच एक दिन पहले कराये जाने से बाबर आजम की टीम को अभ्यास के लिए एक दिन कम मिलेगा. 

शुक्रवार को दिल्ली में होगी बैठक

इस बीच बीसीसीआई ने विश्व कप के मैचों की मेजबानी कर रहे सभी प्रदेश संघों की बैठक दिल्ली में शुक्रवार को बुलाई है. इसमें भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख में बदलाव पर भी बात होगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को प्रदेश संघों को पत्र लिखकर विश्व कप के लिए कार्य समूह के गठन के लिये कहा था.  First Updated : Wednesday, 26 July 2023