IND vs AFG 3rd T20I Playing XI: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले शाम 6:30 बजे होगा. भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है.
वहीं अब भारतीय टीम की निगाहें तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी. जबकि अफगानिस्तान टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी.
वहीं माना यह जा रहा है कि तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में आवेश खान और कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. इसके अलावा कुलदीप यादव को वाशिंगटन सुंदर की जगह शामिल किया जाए सकता है, जबकि आवेश खान को मुकेश कुमार की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
इसके अलावा संजू सैमसन को जितेश शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को शिकस्त दी थी. इस तरह भारतीय टीम सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है. लेकिन भारतीय टीम की निगाहें जीत के साथ ही सीरीज समाप्त करने पर होगी.
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर, बल्लेबाज), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक. First Updated : Wednesday, 17 January 2024