IPL 2025: मुल्लांपुर में भिड़ेंगी पीबीकेएस और केकेआर, प्लेऑफ की दौड़ में अहम मुकाबला

आईपीएल 2025: मुल्लांपुर में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर होगी. इस आर्टिकल में जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग 11 और अन्य अहम जानकारी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना मंगलवार, 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. यह मुकाबला मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि वे पिछली हार को पीछे छोड़कर प्लेऑफ की होड़ में खुद को बनाए रखना चाहेंगे.

श्रेयस अय्यर संभाल रहे पंजाब की कप्तानी 

इस सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं, जो कि अब अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. पिछले सीजन उन्होंने केकेआर को जीत दिलाई थी और अब वे पंजाब को मजबूत शुरुआत दिलाने में जुटे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार के बाद पीबीकेएस वापसी करना चाहेगी.

टीम को एक झटका तब लगा जब यह पुष्टि हुई कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन शेष सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अफगानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. वहीं, केकेआर की अगुवाई अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत के साथ टीम का आत्मविश्वास बुलंद है. अंक तालिका में पंजाब पांचवें और कोलकाता छठे स्थान पर हैं, जिससे यह मुकाबला और रोमांचक बन जाता है.

हेड टू हेड 

अब तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 33 मैच हुए हैं, जिनमें से 21 में केकेआर विजयी रही है. हालांकि, पिछली छह भिड़ंतों में दोनों टीमें बराबरी पर हैं. खास बात यह रही कि पिछली बार पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ 262 रन का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रचा था. टीम के प्रमुख खिलाड़ी जैसे आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल इस मुकाबले को रोमांचक बनाने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों की नज़र जीत पर टिकी है, जिससे प्लेऑफ की दौड़ में एक कदम आगे बढ़ा जा सके.

Topics

calender
15 April 2025, 03:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag