टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 20 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, खुलेगी किस्मत
T20 World Cup: आईपीएल के 17वें सीजन हो जाने के बाद टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका व वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में आने वाले 2 जून को किया जाएगा.
T20 World Cup: 2 जून से खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया बहुत जल्द ही अपने खिलाड़ियो का एलान कर सकती है. सूचना मिल रही है कि टीम मैनेजमेंट ने वर्तमान में 20 क्रिकेटरों की सूची बना ली है. वहीं इस लिस्ट में ईशान किशन के साथ तिलक वर्मा का नाम कही सुनने को नहीं मिल रहा है. दरअसल अभी वर्तमान समय में आईपीएल 2024 खेला जा रहा है.
बल्लेबाज में कौन-कौन शामिल?
मिली जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में कुल 6 बल्लेबाज का नाम शामिल है. जैसे यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव व रिंकू सिंह.
जानें ऑलराउंडर खिलाड़ी का नाम
भारतीय टीम की तरफ से टी20 में कुल 4 ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों को रखा जाएगा. जैसे हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे.
3 विकेटकीपर का नाम होगा शामिल
भारतीय टीम की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के लिए 3 विकेटकीपर को चुना जाएगा. जैसे ऋषभ पंत, संजू सैमसन, केएल राहुल. ऋषभ पंत इन्हें सबसे खास खिलाड़ियों में देखा जाता है. बता दें कि ऋषभ पंत पिछले डेढ़ साल से क्रिकेट से अपने आप को दूर रखे हुए थे. मगर इन्होंने अब मैच में वापसी कर ली है. वहीं ईशान किशन को आउट कर दिया गया है.
गेंदबाज में कौन-कौन होगा शामिल
टी20 वर्ल्ड कप में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर को रखा जाएगा. जैसे कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई. गेंदबाजों की अगर बात करें तो मोहम्मद सिराज, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में अपना दम-खम दिखा सकते हैं.