IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, घरेलू मैचों में किया है शानदार प्रदर्शन

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में किया जाएगा. IPL के इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे.

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में किया जाएगा. IPL के इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे. इस बार के ऑक्शन में कुछ गुमनाम खिलाड़ियों पर भी बड़ी बोलियां लगाई जा सकती हैं. इस खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है.

इस फेहरिस्त में भारतीय खिलाड़ी हार्विक देसाई, रवि तेजा और विवरांत शर्मा का नाम शामिल है. ये खिलाड़ी ऑक्शन में अच्छे पैसे कमा सकते हैं, इन्होंने घरेलू मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है.

हार्विक देसाई -

इस फेहरिस्त में सौराष्ट्र के खिलाड़ी हार्विक देसाई का नाम शामिल है. हार्विक ने 27 टी20 मुकाबलों में कुल 691 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले हैं. हार्विक ने लिस्ट ए के 40 मुकाबलों में कुल 1341 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. हार्विक ने 38 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में कुल 2262 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं.

रवि तेजा -

इस फेहरिस्त में हैदराबाद के क्रिकेटर रवि तेजा का नाम भी शामिल है. रवि तेजा का घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा है. रवि को अब तक IPL में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन इस बार रवि तेजा अच्छी कमाई कर सकते हैं.

रवि ने अब तक लिस्ट ए के कुल 42 मैच खेल खेल चुके हैं. जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 34 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं बल्लेबाजी में कुल 1059 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले हैं. उन्होंने 35 टी20 मुकाबलों में कुल 51 विकेट चटकाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन खर्च कर 6 विकेट लेना रहा है. रवि तेजा पर सनराइजर्स हैदराबाद दांव खेल सकती है. 

विवरांत शर्मा -

वहीं इस फेहरिस्त में जम्मू के खिलाड़ी विवरांत शर्मा का नाम भी मौजूद है. विवरांत शर्मा इस ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं. विवरांत IPL में कुल 3 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2023 में IPL डेब्यू किया था. विवरांत ने 17 टी20 मुकाबलों में कुल 309 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 विकेट भी अपने नाम किए हैं. विवरांत ने लिस्ट ए के 22 मुकाबलों में कुल 837 रन बनाए हैं, इसके साथ गेंदबाजी में 10 विकेट अपने नाम किए हैं.

calender
18 December 2023, 05:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो