डेविड वॉर्नर, सिकंदर समेत इन 5 बड़े खिलाड़ियों पर लगा अनसोल्ड का धब्बा, नहीं मिला कोई खरीदार, फ्रेंचाइजियों ने किया इग्नोर
IPL 2025 Mega Auction: (IPL) 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में संपन्न हुई. इस नीलामी में कुल 182 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, जिनमें 62 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे. हालांकि, कुछ बड़े नाम इस बार अनसोल्ड रह गए, जिससे क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञ हैरान हैं. इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम डेविड वॉर्नर का है, जो अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं.
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में टीमों ने बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर पैसा पानी की तरह बहाया. 467.95 करोड़ रुपये के खर्च के साथ पहले दिन की नीलामी ने कई रिकॉर्ड तोड़े. खासकर कप्तानी के लिए चुने गए खिलाड़ियों पर कुल 199.35 करोड़ रुपये खर्च हुए. हालांकि, 5 बड़े खिलाडियों पर इस सीजन के लिए फ्रेंचाइजियों ने भरोसा नहीं दिखाया. ये सभी खिलाड़ी विदेश के हैं जिन पर इस बार अनसोल्ड का धब्बा लग गया है.
1. डेविड वॉर्नर पर लगा अनसोल्ड का धब्बा
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और एक बार के IPL चैंपियन कप्तान डेविड वॉर्नर को इस बार किसी भी टीम ने खरीदने में रुचि नहीं दिखाई. दो बार उनके नाम की बोली लगी, लेकिन वह दोनों बार अनसोल्ड रहे। वॉर्नर का ना बिकना क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा झटका रहा.
2. नवीन उल हक रहे अनलकी
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक, जो IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, इस बार नीलामी में नहीं बिके. 2023 में विराट कोहली के साथ उनकी कहासुनी के चलते वह सुर्खियों में रहे थे, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजियों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया.
3. सिकंदर रजा की किस्मत नहीं खुली
जिम्बाब्वे के कप्तान और ऑलराउंडर सिकंदर रजा, जो शानदार फॉर्म में थे और टी20I में शतक भी लगा चुके हैं, IPL टीमों को प्रभावित नहीं कर सके. पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे रजा के लिए इस बार किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई.
4. केन विलियमसन पर फ्रेंचाइजियों ने नहीं दिखाया भरोसा
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी इस बार अनसोल्ड रहे. पिछले सीजन वह गुजरात टाइटन्स के लिए खेले थे, लेकिन इस बार उनकी खराब फॉर्म के चलते कोई भी फ्रेंचाइजियों ने भरोसा नहीं दिखाया. IPL 2025 के लिए उन्हें किसी भी टीम ने नहीं चुना.
5. डेरिल मिचेल को नहीं मिली टीम
न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरिल मिचेल भी इस बार आईपीएम में नहीं खेल पाएंगे. मिचेल नीलामी में अनसोल्ड रहे. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके मिचेल को इस बार CSK समेत किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.
नीलामी में नए रिकॉर्ड
इस मेगा नीलामी में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. यह IPL इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी खरीदारी है. डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों का अनसोल्ड रहना IPL की नीलामी में बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि ये खिलाड़ी अगले सीजन में वापसी कर पाते हैं या नहीं.