भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला वेस्टइंडीज दौरे पर जमकर बोल रहा है. उन्होंने लगातार पिछले तीन मैचों (2 वनडे, 1 टेस्ट) में अर्धशतक ठोका है. वह डिसाइडर वनडे में भी अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तीसरे वनडे में भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं. दूसरे वनडे में रोहित को रेस्ट दिया गया था. वहीं पहले मैच में वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे.
कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में महज 3 ओवर में ही चार विकेट लिए थे. उनको अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वेस्टइंडीज की पिचें कुलदीप को रास आ रही हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक भी ठोका था. हालांकि अब तक वनडे में उन्हें बल्लेबाजी करने का एक भी मौका नहीं मिला. तीसरे वनडे में वह भारत के लिए निर्णायक मुकाबला खेल सकते हैं.
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दोनों वनडे में अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने जहां पहले वनडे में 1 विकेट लिया था. वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने टीम इंडिया द्वारा लिए गए चार में से तीन विकेट लिए थे. ऐसे में उनसे तीसरे वनडे में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.