WI vs IND: टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी तीसरे वनडे में बदल सकते है खेल का मिजाज, तस्वीरों में देखें

WI vs IND 3rd ODI : वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया था. कैरेबियाई टीम की इस जीत के साथ अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. ऐसे में अब तीसरा वनडे रोहित सेना किसी भी हाल में जीतना चाहेगी.

calender
1/5

ISHAN KISHAN

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला वेस्टइंडीज दौरे पर जमकर बोल रहा है. उन्होंने लगातार पिछले तीन मैचों (2 वनडे, 1 टेस्ट) में अर्धशतक ठोका है. वह डिसाइडर वनडे में भी अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा सकते हैं.

2/5

ROHIT SHARMA

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तीसरे वनडे में भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं. दूसरे वनडे में रोहित को रेस्ट दिया गया था. वहीं पहले मैच में वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे.

3/5

KULDEEP YADAV

कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में महज 3 ओवर में ही चार विकेट लिए थे. उनको अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वेस्टइंडीज की पिचें कुलदीप को रास आ रही हैं.

4/5

VIRAT KOHLI

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक भी ठोका था. हालांकि अब तक वनडे में उन्हें बल्लेबाजी करने का एक भी मौका नहीं मिला. तीसरे वनडे में वह भारत के लिए निर्णायक मुकाबला खेल सकते हैं.

5/5

SHARDUL THAKUR

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दोनों वनडे में अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने जहां पहले वनडे में 1 विकेट लिया था. वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने टीम इंडिया द्वारा लिए गए चार में से तीन विकेट लिए थे. ऐसे में उनसे तीसरे वनडे में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.