ये हैं T20 world cup Final के 7 हीरो, जिन्होंने भारत को बनाया चैंपियन
T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने शानदार जीत कर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है. बारबडोस में साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच एक सांस रोक देने वाला मुकाबला हुआ जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी और 17 साल बाज फिर से ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस बीच हम आपको इस मुकाबले के 7 हिरो के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके प्रदर्शन के कारण 140 करोड़ भारतीय फैंस का सपना पूरा हुआ है.
टी20 वर्ल्ड कप
आज आप उनकी वजह से भारत की टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीत का जश्न मना रहे हैं. भारत की क्रिकेट टीम ने शनिवार को टी20 विश्व कप मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक फाइनल जीतकर 13 साल के सूखे का अंत कर दिया है. बारबाडोस में शनिवार के मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों अपराजिता थे. ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका के पास खेल जीतने का मौका है, लेकिन भारत ने टीम के 176 रनों से आगे बढ़ने के प्रयास को विफल कर दिया.
जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को संकट से उबरने में मदद किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह हनुमान साबित हुए. बुमराह ने दूसरे ही ओवर में साउथ अफ्रीका को पहला झटका दे दिया वहीं अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में कप्तान एडेन मार्कराम को पवेलियन भेज दिया. इन दो विकेट ने सभी खिलाड़ियों में जोश भर दिया और जीत की ओर ले गया.
सूर्य कुमार यादव
टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सूर्य कुमार यादव ने अपना अलग कारनामा करके दिखाया जिनके लिए उन्हें हमेशा याद भी किया जाएगा. 20वें ओवर में सूर्यकुमार ने करिश्माई कैच करके सभी को चौंका दिया और टीम इंडिया को जीत दिला दी. गेंद लगभग बाउंड्री के बाहर गिरने वाली थी, लेकिन यादव ने आसानी से उसे पकड़ लिया फिर उसे हवा में उछाल दी इसके बाद वह खुद को संभाले और वापस गेंद को कैच कर लिया. इस कैच से पूरे गेम का पलट दिया और टीम इंडिया को जीत दिला दी.
हार्दिक पांड्या
जब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे उस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम फॉर्म में खेल रही थी. ऐसे में भारतीय फैंस की उम्मीदें खत्म होती जा रही थी. सब को लगने लगा था कि, इंडिया हार जाएगी लेकिन तब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए और 17वें ओवर की पहली गेंद पर क्लासोन को आउट करके मैच को रोमांचक बना दिए. कप्तान रोहित शर्मा के साथ पूरी टीम फिर से जोश में आ गई. इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें आउट कर दिया. पांड्या ने 3 ओवर में केवल 20 रन देकर 3 विकेट झटक कर साउथ अफ्रीका को गेम से बाहर कर दिया.
अक्षर पटेल
जब टीम इंडिया ने 5 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए थे तब अक्षर पटेल एक सहारे बनकर आए. अक्षर विकेट बचाने के साथ रन भी बनाते रहें. अक्षर पटेल पांचवें नंबर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए थे. विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से जम रहे थे वहीं दूसरी को और अक्षर उनका साथ दे रहे थे.उन्होंने 31 गेंद में 47 रनों की एक बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली और विराट के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की, जिससे टीम इंडिया मजबूत स्थिति में आ गई.
विराट कोहली
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम की दूसरी टी20 विश्व कप जीत के बाद शनिवार को अपने टी20ई संन्यास की घोषणा की. जहां कोहली ने ऐतिहासिक जीत के कुछ मिनट बाद अपने संन्यास की घोषणा की, वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. भारत के विजयी अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित ने पुष्टि की कि वह वनडे और टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे.
शिवम दूबे
विराट कोहली और अक्षर की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम काफी पीछे थी ऐसे में 14वें ओवर में अक्षर पटेल आउट होकर पवेलियन लौटे तो शिवम दुबे क्रीज पर आए. उन्होंने आते बाउंड्री लगानी शुरू की और 16 गेंद में 27 रन बना दिए. उनकी इस छोटी सी पारी से टीम इंडिया को खूब फायदा हुआ और भारतीय टीम 176 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.