IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलेंगे ये भारतीय खिलाड़ी, सभी का प्लेइंग इलेवन में चुना जाना तय

IND vs PAK: क्रिकेट में जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है. वहीं भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे.

calender

India vs Pakistan, 2023 Asia Cup: एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की और नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से मात दी. नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला जमकर गरजा. हालांकि, फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

क्रिकेट में जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है. वहीं भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे. इन खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं.

इन सभी का प्लेइंग इलेवन में रहना लगभग तय है. वैसे तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को अगर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. 

चार साल बाद आमने-सामने होंगे भारत-पाक -

बता दें कि एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. चार साल बाद वनडे में दोनों टीमें आमने-सामने नजर आएंगी. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2019 में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने मैदान मारा था. हर क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का इंतजार बेहद बेसब्री के साथ कर रहा है.

केएल राहुल नहीं खेलेंगे भारत-पाकिस्तान मुकाबला -

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप के पहले दो मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. इसका मतलब है कि 2 सितंबर को ईशान किशन भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. 

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI - 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. First Updated : Thursday, 31 August 2023