T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून से शुरु किया जाना है, इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का नाम अब सामने आ चुका है. वहीं बहुत जल्दी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए अमेरिका रवाना होगी. क्योंकि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप ए का हिस्सा बन चुकी है. जहां आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा से मुकाबला करना एक चुनौती बन जाएगा.
5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया अपना पहला मैच आने वाले 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद उसका मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने वाला है. जो 9 जून को खेला जाना है. वहीं अमेरिका के खिलाफ 12 जून को इसके बाद कनाडा के खिलाफ 15 जून को मैच खेला जाएगा. अमेरिका व कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया पहली बार कोई टी20 मैच खेलने जा रही है. ये मैच इसलिए बेहद खास है क्योंकि इन दोनों टीमों के कुछ भारतीय खिलाड़ी भी इसमें मौजूद हैं, जो टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला करने वाले हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं वह खिलाड़ी.
टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे ये भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया के खिलाफ खेलने वाले अमेरिका की टीम में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका संबंध भारत से रहा है. इस लिस्ट में मिलिंद कुमार सबसे पहले आता है. मिलिंद कुमार दिल्ली के साथ सिक्किम के लिए एफसी क्रिकेट खेल चुके हैं. इसके बावजूद वह आईपीएल (IPL) में दिल्ली और आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं साथ ही टी20 विश्व कप साल 2024 में यूएसए के लिए भारतीय टीम के खिलाफ खेलेंगे.
मिलिंद कुमार से बावजूद हरमीत सिंह भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं. हरमीत सिंह ने साल 2012 में भारत के लिए U19 विश्व कप हासिल किया था. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के साथ त्रिपुरा के लिए खेला था. मगर अब संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए खेलते हैं. मगर अब वह T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ मैदान में उतरने वाले हैं. First Updated : Friday, 24 May 2024