WPL Auction 2024: इन खिलाड़ियों पर लगी कम पैसों की बोली, जानिए किस टीम ने कितने में खरीदा
WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन की शुरुआत आज 9 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से हुई. इस ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी ऐसी भी हैं, जिन्हें उम्मीद के अनुसार बेहद कम पैसे मिले हैं.
WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन का आयोजन मुंबई में किया गया है. यह महिला प्रीमियर लीग का पहला मिनी ऑक्शन है. इस ऑक्शन की शुरुआत आज 9 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से हुई और पहले कुछ मिनटों में ही फैन्स को काफी हैरान करने वाली चीजें देखने को मिली. इस ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी ऐसी भी हैं, जिन्हें उम्मीद के अनुसार बेहद कम पैसे मिले हैं.
इन खिलाड़ियों को मिले कम पैसे -
मेघना सिंह -
इस फेहरिस्त में भारतीय खिलाड़ी मेघना सिंह का नाम शामिल है. मेघना एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, मेघना की बेस प्राइस 30 लाख रुपए थी. मेघना पर बड़ी बोली लगने की संभावनाएं थी, लेकिन ये नहीं हुआ. मेघना के नाम पर महज गुजरात जायंट्स ने बोली लगाते हुए बेस प्राइज 30 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
𝐌𝐞𝐠𝐡-ical moments coming our way! 🪄
— Gujarat Giants (@Giant_Cricket) December 9, 2023
The 🇮🇳 all-rounder joins us for a dazzling ₹30 lacs. 🤩#TATAWPLAuction #Cricket #BringItOn #Adani pic.twitter.com/p8O3i7N31w
जॉर्जिया वेयरहेम -
वहीं इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी जॉर्जिया वेयरहेम का नाम है, जॉर्जिया की बेस प्राइज 40 लाख रुपए थी. बता दें कि जॉर्जिया वेयरहेम लेग-ब्रेक स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेती हैं. जॉर्जिया पर भी ज्यादा पैसों की बोली लगने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जॉर्जिया को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 40 लाख रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
A lethal leggie and an aggressive batter lower down the order, Georgia Wareham, is our first pick #TATAWPLAuction 2024 🙌
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) December 9, 2023
Welcome to the RCB family, Georgia! 🤝#PlayBold #RCB #ನಮ್ಮRCB #BidForBold #WPL2024 #SheIsBold pic.twitter.com/cZMlmLlT50
डैनी व्याट -
इस फेहरिस्त में इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज डैनी व्याट का नाम भी शामिल है. डैनी व्याट के नाम पर भी काफी कम पैसों की बोली लगी है. डैनी व्याट महिला क्रिकेट की काफी लोकप्रिय खिलाड़ी हैं और इनके नाम पर भी बड़ी बोली लगने की उम्मीद थी. लेकिन डैनी व्याट को अपने खेमे में शामिल करने के लिए ज्यादा टीमों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. डैनी व्याट को यूपी वॉरियर्स ने बेस प्राइज (30 लाख) देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
Wyatt-a-minute. Danni is a Warrior. 😍#UPWarriorzUttarDega #CapriSports #TATAWPLAuction pic.twitter.com/jx73n4YfnI
— UP Warriorz (@UPWarriorz) December 9, 2023
एकता बिष्ट -
🎳 The First Indian to take a hat-trick in W-T20Is
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) December 9, 2023
🎖️ Khel Ratna Award Winner
Experienced campaigner, Ekta Bisht is #NowARoyalChallenger 🙌#PlayBold #RCB #ನಮ್ಮRCB #BidForBold #TATAWPLAuction #SheIsBold pic.twitter.com/a3cMfZz3L6
इस फेहरिस्त में भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी एकता बिष्ट का नाम भी शामिल है. एकता बिष्ट की बेस प्राइज 30 लाख रुपए थी और एकता के नाम पर भी बड़ी बोली लगने की उम्मीद थी, लेकिन एकता बिष्ट को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ 60 लाख रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.