PAK vs AUS Perth Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दूसरे दिन जो पाकिस्तानी बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आक्रमण को जोरदार जवाब दे रही थी, वह तीसरे दिन ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. आज यानी शनिवार 16 दिसंबर को शुरुआत के दो सेशन के अंदर ही पाकिस्तान की टीम ढेर हो गई. पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी में कुल 271 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर ही 216 रनों की विशाल बढ़त हासिल हो गई है.
बता दें कि यहां ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फॉलोऑन नहीं खिलाया. ऑस्ट्रेलिया ने फिर से बल्लेबाजी शुरू की और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 84 रन और बना लिए हैं. इस तरह कंगारू टीम की कुल बढ़त अब 300 रन की हो चुकी है.
इस मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तान ने अपने 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन से आगे खेलना शुरू किया. अभी एक ही रन बना था कि खुर्रम शहजाद 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद इमाम उल हक ने बाबर आजम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ने की जिम्मेदारी उठाई.
दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी देखने को मिली. 181 के स्कोर पर बाबर आजम 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, बाबर को मिचेल मार्श ने अपने जाल में फंसाया. कुछ देर बाद ही इमाम उल हक 62 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें नैथन लियोन ने अपना शिकार बनाया.
वहीं 192 पर आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तानी टीम का आत्मविश्वास डोलता हुआ नजर आया और टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही. सरफराज अहमद 3 रन, सऊद शकील 28 रन, फईम अशरफ 9 रन, आमेर जमाल 10 रन और शाहीन अफरीदी 4 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए.
यहां एक छोर पर सलमान आगा डटे रहे. वह 28 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए, इसके अलावा मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को 2-2 कामयाबी मिली. वहीं हेजलवुड, मिचेल मार्श और हेड को 1-1 सफलता मिली.
बता दें कि पहली पारी के आधार पर मिली 216 रनों की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही. टीम के खाते में अभी एक भी रन नहीं आया था कि डेविड वॉर्नर बिना खता खोले ही पवेलियन लौट गए. कुछ देर बाद ही मार्नस लाबुशेन 2 रन बनाकर आउट हो गए.
इस तरह महज 5 रन के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 विकेट खो चुकी थी. यहां से स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विकेट नहीं गिरने दिया. स्टीव स्मिथ 43 रन और उस्मान ख्वाजा 34 रन बनाकर नाबाद रहे. First Updated : Saturday, 16 December 2023