IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज, भारतीय टीम में होंगे ये बदलाव!

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के पहले दो मुकाबले में हार चुकी टीम इंडिया के लिए आज का मैच करो या मरो से कम नहीं.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार
  • आज खेला जाएगा पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला
  • कई बदलाव के साथ मेजबान टीम के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया

IND vs WI 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से शुरु होगा. सीरीज के पहले दो मुकाबले में हार चुकी टीम इंडिया के लिए आज का मैच करो या मरो से कम नहीं है. भारतीय टीम अगर आज यह मैच हार जाती है तो वो सीरीज गंवा देगी.

टी20 के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को चार रनों से हराया था. जबकि, दूसरे टी20 में मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने दो विकेट से मैच जीत कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली. अगर वेस्टइंडीज की टीम आज का मुकाबला जीतती है तो वह सात साल बाद भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम करेगी. वहीं हार्दिक पांड्या की टीम का लक्ष्य सीरीज हार के खतरे को टालने पर रहेगा. 

अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार की हो सकती है छुट्टी

आज के मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से बदली हुई नजर आ सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि टीम में कई बदलाव भी किया जा सकता है. तीसरे टी20 में हमें एक नया ओपनिंग प्लेयर भी देखने को मिल सकता है. वहीं अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार की टीम से छुट्टी भी कि जा सकती है. 

यशस्वी जायसवाल को टीम में किया जा सकता है शामिल 

तीसरे टी20 में विस्फोटक युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. यशस्वी ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बावजूद वह भारतीय टीम का हिस्सा बनें. वह पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर आक्रमण करना शुरू कर सकते हैं. अगर यशस्वी को डेब्यू का मौका मिलता है तो फिर वह ईशान किशन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं और शुभमन गिल को बल्लेबाजी के लिए तीन नंबर का इंतजार करना होगा.

कुलदीप यादव की हो सकती है वापसी

दो मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम तीसरे टी20 में कई बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. मुकेश कुमार की जगह आवेश खान या उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जा सकता है. रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव की टीम में वापसी हो सकती है. 

हार्दिक और अर्शदीप को दूसरे मैच में स्विंग मिली थी और यही दोनों गेंदबाजी की शुरूआत करेंगे. दो महीने बाद खेल रहे चहल प्रभावी रहे, लेकिन बिश्नोई कोई कमाल नहीं कर सके. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने काफी रन दिए, जिनकी जगह आवेश खान या उमरान मलिक को मौका मिल सकता है.

तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल. 

calender
08 August 2023, 09:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो