IND vs SA: दूसरे टी20 में ऐसी हो सकती है भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI, जानिए पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार 12 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पॉर्क में आमने-सामने होंगी.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs SA 2nd T20I Match Preview: भारतीय टीम इस समय पर दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. जहां उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार 12 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पॉर्क में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में शाम 5 बजे से होगी, तो वहीं भारत में यह मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा.

इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो चुका है. ऐसे में अब बाकी दोनों मुकाबलों जीत दर्ज करने वाली वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी. ऐसे में अब हर मुकाबला बेहद अहम रहने वाला है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्कराम करते हुए नजर आएंगे.

कैसे खेलेगी पिच -

बता दें कि सेंट जार्ज पार्क में अब तक महज 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. यहां दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, तो वहीं एक मुकाबला लक्ष्य का पीछा करने वाली के नाम रहा है. इस मैदान का टी20 मुकाबलों में सर्वोच्च टीम स्कोर 179 का रहा है. अगर आकंड़ों पर नजर डाली जाए तो यहां की पिच गेंदबाजी के लिए ज्यादा मददगार रहते है. तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हैं.

किसके हाथ लगेगी जीत -

भारत और दक्षिण अफ्रीका में कुछ बड़े और अनुभवी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं. भारतीय टीम में जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी नहीं है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका में तेम्बा बवुमा, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं है. इसके बाद भी दोनों टीमें बेहद संतुलित है.

हाल ही में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में मात देकर आई है और उसके सभी खिलाड़ी शानदार लय में हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका में भी कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं. एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और रीजा हेंडरिक्स मैच जिताने का दम-खम रखते हैं. टीम के गेंदबाजी विभाग में भी तेज और स्पिन गेंदबाज हैं. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI -

भारत -

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

दक्षिण अफ्रीका -

रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, एडेन मार्कराम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, आदिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, केशव महाराज.

Topics

calender
11 December 2023, 08:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो