टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है यशस्वी जायसवाल की ये गलती, कप्तान रोहित शर्मा का चढ़ गया पारा
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं. उसके पास अब 333 रनों की बड़ी बढ़त है. मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ने तीन कैच छोड़े. ये टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मेलबर्न टेस्ट काफी रोमांचक मोड़ पर खड़ा है. इस मुकाबले में किसी भी गलती की गुंजाइश नहीं है. एक छोटी से गलती से टीम को भारी नुकसान हो सकता है. लेकिन यशस्वी जायसवाल ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार एक ही गलती दोहराई, जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से ये बर्दाश्त नहीं हुआ और मैच के दौरान ही उनका पारा चढ़ गया. वो भयंकर गुस्से में दिखे और जायसवाल से कुछ कहते हुए भी नजर आए.
जायसवाल ने छोड़े कैच
टीम इंडिया पहली पारी में 369 रन बनाए. इससे ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की लीड मिल गई. दूसरी पारी में कंगारू टीम पर भारत भारी पड़ता नजर आया. खेल के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने पूरी जोर लगाकर गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन यशस्वी जायसवाल कैच छोड़कर उनकी मेहनत पर पानी फेर दे रहे थे. जायसवाल ने सबसे पहले 2 रन बनाकर खेल रहे उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ा. तब रोहित शर्मा ने कुछ नहीं कहा. इसके बाद उन्होंने 46 रन बनाकर खेल रहे मार्नस लाबुशेन का अहम कैच टपका दिया. इस पर रोहित भड़क उठे और गुस्से में अपना हाथ झटकते हुए दिखे.
— rohitkohlirocks@123@ (@21OneTwo34) December 29, 2024
यशस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने यही गलती तीसरी बार दोहराई और ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस का कैच छोड़ दिया. तब कमिंस 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. बार-बार एक ही गलती करते हुए देखकर रोहित शर्मा ने अपना सिर पकड़ लिया. वो जायसवाल को साइड में लेकर गए और कुछ कहते हुए भी नजर आए. हालांकि, कमेंट्री कर रहे दिग्गज क्रिकेटरों का मानना था कि ऐसे दिन आते हैं. कप्तान की ओर से ऐसा रिएक्शन नहीं आना चाहिए.
टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान
जायसवाल ने 46 रन पर खेल रहे लाबुशेन, 21 रन पर कमिंस और 2 रन रन बनाकर खेल रहे उस्मान ख्वाजा का कैच टपकाया. वहीं ख्वाजा के वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना नुकसान के 7 रन के स्कोर पर खड़ी थी, जबकि लाबुशेन के वक्त वो 99 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. वहीं कमिंस के समय ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया रातों-रात घोषित कर सकता है पारी
बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को कम से कम 333 रन की जरूरत होगी. नाथन लियोनऔर स्कॉट बोलैंड के बीच 110 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है. नाथन लायन 54 गेंदों पर 41 रन तो वहीं स्कॉट बोलैंड 65 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद हैं. अभी भी इन दोनों के बल्लेबाजी करने के कारण लक्ष्य बढ़ सकता है या फिर ऑस्ट्रेलिया रातों-रात पारी घोषित कर सकता है. अगर टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 की बढ़त लेनी है तो उसे लक्ष्य का पीछा करना होगा. अगर ऐसा हुआ तो ये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे सफल रन चेज होगा.
बुमराह, सिराज और आकाशदीप ने की खराब फील्डिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के चौथे दिन की बात करें तो आज रविवार को 85.3 ओवर का खेल हुआ, जिसमें महज 237 रन ही बनाए गए. ऐसे में भारत के लिए अंतिम दिन 330 रन से ज़्यादा का रनचेज आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया के 91 के स्कोर पर छह विकेट गिराना जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही संभव हो सका. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेने का प्रयास किया, लेकिन अपने साथियों से मदद नहीं मिल सकी.