तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, टी-20 में लगातार तीन शतक लगाने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

Tilak T20 century: तिलक वर्मा ने मेघालय के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 225.37 के स्ट्राइक रेट के साथ 14 चौके और 10 छक्के लगाए. इसी के साथ अब बल्लेबाज तिलक वर्मा अब टी-20 में लगातार तीसरा शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं.

Simran Sachdeva
Simran Sachdeva

Tilak T20 century: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इतिहास रचते हुए टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में तिलक ने मेघालय के खिलाफ 67 गेंदों में 151 रनों की धुआंधार पारी खेली. यह मुकाबला राजकोट में खेला गया, जहां तिलक ने 225.37 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी पारी में 14 चौके और 10 छक्के लगाए. 

इससे पहले, तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और चौथे टी-20 में लगातार दो शतक जड़े थे. उन्होंने सेंचुरियन में नाबाद 107 रन और जोहान्सबर्ग में नाबाद 120 रन बनाए थे. 

तिलक वर्मा की उपलब्धि 

तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में 150 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि भारतीय महिला क्रिकेटर किरण नवगिरे ने हासिल की थी, जिन्होंने 2022 में सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 162 रनों की पारी खेली थी. 

हैदराबाद का रिकॉर्ड स्कोर

तिलक वर्मा की शानदार पारी की बदौलत हैदराबाद ने 4 विकेट पर 248 रन बनाए, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम का सर्वोच्च स्कोर है. यह टूर्नामेंट के इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर भी है. 

मेघालय की टीम ऑलआउट 

जवाब में मेघालय की टीम केवल 69 रनों पर ऑलआउट हो गई. हैदराबाद ने यह मुकाबला 179 रनों के बड़े अंतर से जीता. हैदराबाद के लिए अनिकेत रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. 
 

calender
23 November 2024, 02:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो