जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू करने जा रहा है ये दमदार बल्लेबाज, जानें प्लेइंग 11 से कौन होगा बाहर

India vs South Africa: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. पहले मैच में शानदार जीत के बाद टीम दूसरे मैच में भारत का प्रदर्शन खराब रहा. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की धमाकेदार गेंदबाजी के बाद भी भारत को हार का सामना करना पड़ा.

calender

India vs South Africa: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. पहले मैच में शानदार जीत के बाद टीम दूसरे मैच में भारत का प्रदर्शन खराब रहा. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की धमाकेदार गेंदबाजी के बाद भी भारत को हार का सामना करना पड़ा.

सूर्यकुमार  इस दौरे पर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ऐसे में लोग  उनकी कप्तानी और हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी पर सोशल मीडिया पर सवाल उठाते नजर आ रहे है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मैच बुधवार रात 08.30 पर खेला जाएगा.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में रमनदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था और फील्डिंग के दौरान कई चमत्कारी कैच लपके थे. ऐसे में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है. 

ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

दूसरे टी20 मैच में आवेश खान गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने अपने तीन ओवर में 23 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. ऐसे में उनकी जगह विजय कुमार वैशाख को मौका मिल सकता है. वह अर्शदीप सिंह के अपोजिट खेलते नजर आएंगे. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को दी जा सकती है. वरुण ने पहले टी20 मैच में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था.

संजू सैमसन की दमदार पारी

अभिषेक शर्मा टीम इंडिया की कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वे अब तक फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने 4 और 7 रन की पारियां खेली हैं. वहीं संजू सैमसन ने पहले टी20 में शतक जड़ा और 107 रन की दमदार पारी खेली. दूसरे मैच में उनका बल्ला खामोश रहा और वे जीरो रन पर आउट हो गए.  

ऐसा हो सकता है प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, विजय कुमार वैशाख, अर्शदीप सिंह. First Updated : Wednesday, 13 November 2024