Asia Cup 2023 Final: भारतीय टीम के वो पांच खिलाड़ी जो फाइनल मुकाबले में दिलाएंगे जीत, तस्वीरों में देखें
Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर, रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.
JBT
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और श्रीलंका ने जगह पक्की कर ली है. दोनों के बीच खिताबी जंग रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगी.
JBT
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम कई बदलावों के साथ उतर सकती है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले भारत ने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए थे. टीम के कई खिलाड़ियों को फाइनल से पहले रेस्ट दिया गया था.
JBT
कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए एक शानदार शुरूआत दे सकते हैं. एशिया कप में इन दोनों बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की है.
JBT
एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में विराट ने नाबाद 122 रन बनाया था. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के लिए विराट परेशानी का कारण बन सकते हैं.
JBT
आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल ने लंबे वक्त के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की. इस मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा था. श्रीलंका के खिलाफ भी वह गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं.
JBT
एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट और श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले कुलदीप की गेंदबाजी का जादू खूब चला है. ऐसे में फाइनल मुकाबले में वह मेजबान टीम के बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज सकते हैं.