बीसीसीआई से बदला लेने की धमकी, पाकिस्तान ने आईसीसी से मांगी हाइब्रिड मॉडल

Champions Trophy controversy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब चैंपियंस ट्रॉफी का बदला लेने का मन बना लिया है. उसने इसके लिए आईसीसी को धमकी भी दे दी है. बोर्ड ने कहा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगर हाइब्रबिड मॉडल में कराने के लिए मजबूर किया जाता है तो वह भी आगे से भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए ऐसी डिमांड रखेगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Champions Trophy controversy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है, लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी के बीच इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.इस मामले को सुलझाने के लिए आईसीसी ने दोनों बोर्डों के बीच वर्चुअल मीटिंग रखी है.उम्मीद की जा रही है कि आईसीसी पाकिस्तान पर दबाव बनाएगी कि वह टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करे.

इस बीच, पीसीबी ने अब एक नई धमकी दी है.उसने कहा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हुआ तो पाकिस्तान भी अगले टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाफ ऐसी ही मांग करेगा.

पाकिस्तान का बदला

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत में दो बड़े टूर्नामेंट्स होने हैं – महिला वनडे वर्ल्ड कप 2026 में भारत और श्रीलंका में मेंस टी20 वर्ल्ड कप.पीसीबी का कहना है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराया गया तो वह भारत के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम नहीं भेजेगा और 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे, न कि भारत में.

उसकी हाइब्रिड मॉडल की मांग

पीसीबी का कहना है कि अगर उसकी हाइब्रिड मॉडल की मांग को नहीं माना गया, तो वह अपना नाम वापस ले सकता है.पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी, तो पाकिस्तान भी भारतीय टीम को भारत नहीं आने देगा.

बीसीसीआई की प्रतिक्रिया

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा, "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में करवाने पर विचार हो रहा है, और अन्य विकल्प भी हैं.हमारे लिए भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे पहले है, और इसी आधार पर फैसला लिया जाएगा.जब सब कुछ तय हो जाएगा, तब हम आपको जानकारी देंगे."

calender
29 November 2024, 01:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो