Tilak Varma का तूफानी अंदाज, जड़ा अपने करियर का पहला शतक

Tilak Varma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा ने एक शानदार पारी खेलते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए. इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tilak Varma: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा. चोट के बाद मैदान पर दमदार वापसी करते हुए तिलक ने शानदार प्रदर्शन किया और 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए. 

तिलक की इस शानदार पारी में कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी बड़ा योगदान रहा. उन्होंने तिलक को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, जिससे वह खुलकर खेल सके. इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

टी20I करियर का पहला शतक

तिलक वर्मा ने 51 गेंदों पर शतक पूरा किया और 56 गेंदों पर 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर नाबाद रहे. 191.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. यह शतक उनके टी20I करियर का पहला शतक है. इसके साथ ही वह टी20I क्रिकेट में शतक लगाने वाले भारत के 11वें खिलाड़ी बन गए.

तीसरे नंबर पर की बल्लेबाजी

इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी जगह तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को बल्लेबाजी के लिए भेजा. इस फैसले का फायदा तिलक वर्मा ने बेहतरीन तरीके से उठाया और भारत के लिए शतकीय पारी खेली.

शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी

22 साल और 5 दिन की उम्र में शतक जड़कर तिलक वर्मा टी20I में शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले यशस्वी जायसवाल ने 21 साल और 279 दिन की उम्र में अपना शतक लगाया था. तिलक साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी हैं, उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन यह कारनामा कर चुके हैं.

टीम इंडिया का बड़ा स्कोर

तिलक वर्मा की दमदार पारी के चलते भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन का स्कोर बना सकी. तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों पर 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने 18 रन और रमनदीप सिंह ने 15 रन बनाए.

calender
13 November 2024, 10:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो