Tim Southee Created History Becomes Leading wickettaker in T20I: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. लेकिन मुकाबला हारकर भी न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने इतिहास रच दिया है और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
बता दें कि न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 3 ओवर में 25 रन देकर जॉनी बेयरस्टो का विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है.
ये रिकॉर्ड लंबे समय तक उनके नाम रहने वाला है, क्योंकि बांग्लादेश को विश्व कप तक कोई टी20 मुकाबला नहीं खेलना है. साउदी ने अभी तक T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 141 विकेट अपने नाम किए हैं.
1- टिम साउदी - 141 विकेट.
2- शाकिब अल हसन - 140 विकेट.
3- राशिद खान - 130 विकेट.
4- ईश सोढ़ी - 119 विकेट.
5- लासिथ मलिंगा - 107 विकेट.
गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने साल 2007 में डेब्यू किया था, तब से ही वह न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की धुरी बने हुए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 111 टी20 मुकाबलों में 141 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ. न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 139 रन का लक्ष्य खड़ा किया. छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने आसानी से 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स को शानदार गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया. First Updated : Thursday, 31 August 2023