ओलंपिक जैवलिन थ्रो: नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता गोल्ड
Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में आज 8 अगस्त जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने 89.54 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया और इतिहास रच दिया. इस तरह वो दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के सिर्फ चौथे और एथलेटिक्स में ऐसा करने वाले सिर्फ पहले एथलीट बन गए.
Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में आज 8 अगस्त जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने 89.54 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया और इतिहास रच दिया. इस तरह वो दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के सिर्फ चौथे और एथलेटिक्स में ऐसा करने वाले सिर्फ पहले एथलीट बन गए. नीरज के कड़े प्रतिद्वंद्वी अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. अरशद ने 92.97 मीटर के जबरदस्त थ्रो के साथ गोल्ड पर अपना नाम लिखाया.
इसके अलावा हॉकी में भारतीय पुरुष टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत में पेरिस ओलंपिक में अब तक चार मेडल जीत लिए हैं. यह चारों ब्रॉन्ज हैं जिसमें सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर हॉकी टीम ने कमाल कर दिखाया.
नीरज समेत 12 खिलाड़ी फाइनल में
नीरज चोपड़ा (भारत), एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), जूलियन वेबर (जर्मनी), अरशद नदीम (पाकिस्तान), जूलियस येगो (केन्या), लुईज मौरिसियो डा सिल्वा (ब्राजील), जैकब वाडलेच (चेक रिपब्लिक), टोनी केरानेन (फिनलैंड), एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा), ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड), केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो), लस्सी एतेलाटालो (फिनलैंड).
नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो फाउल
जैकब वाडलेच ने पहला थ्रो लिया, जो 84.70 का रहा. फिर एंडरसन पीटर्स की बारी आई, जिन्होंने 80.15 मीटर का थ्रो फेंका, केशोर्न वॉल्काट का पहला थ्रो 86.16 मीटर रहा है. केशोर्न फिलहाल पहले नंबर पर हैं. नीरज चोपड़ा की बारी थोड़ी देर में आएगी, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पहले थ्रो में फाउल किया. यानी उनका थ्रो मान्य नहीं होगा. जर्मनी के जूलियन वेबर ने भी फाउल किया है, नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो फाउल हो गया है. उनका पैर लाइन को टच कर गया.