IPL 2025: आज ऑक्शन का पहला दिन, इन खिलाड़ियों पर टिकी सभी की निगाहें, लग सकती हैं करोड़ों की बोली

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में हो रहा है. जिसमें कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर आज बोली लगने वाली है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि उन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें इस ऑक्शन करोड़ों की रकम मिल सकती हैं.

Simran Sachdeva
Simran Sachdeva

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक अवसर लेकर आ रहा है. पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई विदेशी खिलाड़ी इस बार मैदान में हैं, जिन पर टीमें करोड़ों की मोटी बोली लगा सकती हैं. आइए नजर डालते हैं ऐसे 10 विदेशी खिलाड़ियों पर, जिन पर फ्रेंचाइजी की नजरें टिकी हैं. 

जोस बटलर- इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे. उनका बेहतरीन फॉर्म और आक्रामक बल्लेबाजी उन्हें मेगा ऑक्शन में बड़ा दावेदार बनाती है. 

मिचेल स्टार्क- ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जो 2024 में केकेआर के लिए खेले थे, इस बार भी मेगा ऑक्शन में भारी रकम हासिल कर सकते हैं. पिछली बार केकेआर ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

कगिसो रबाडा- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अपने विकेट लेने की काबिलियत और शानदार प्रदर्शन के कारण इस बार भी ऑक्शन में आकर्षण का केंद्र होंगे. 

हैरी ब्रूक- इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था. उनकी फॉर्म को देखते हुए इस बार फ्रेंचाइजी उन पर बड़ा दांव लगा सकती हैं. 

जैक फ्रेजर मैकगर्क- ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क की क्षमता और फॉर्म को देखते हुए टीमें उनके लिए मोटी रकम खर्च करने को तैयार होंगी. 

मार्कस स्टोइनिस- ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस अपनी पावर हिटिंग और गेंदबाजी के दम पर ऑक्शन में हाई वैल्यू प्लेयर रहेंगे. टीमें उनकी ऑलराउंडर क्षमता का फायदा उठाने के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं.

विल जैक्स- इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स, जिन्होंने पिछले सीजन आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, ऑक्शन में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं. 

सैम कर्रन- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर सैम कर्रन को मेगा ऑक्शन में भारी रकम मिलने की संभावना है. उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन योगदान देने की क्षमता फ्रेंचाइजी के लिए आकर्षण का केंद्र है.

फिल सॉल्ट- इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट, जो आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण इस बार ऑक्शन में हाईलाइट हैं. 

जोफ्रा आर्चर- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी घातक गेंदबाजी और टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन के कारण ऑक्शन में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं. 

calender
24 November 2024, 02:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो