IPL 2025: क्या चेन्नई के गढ़ में मुंबई करेगी फतेह? शाम 7:30 बजे से होगी कांटे की टक्कर

आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमें अब तक 5-5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं. इस सीजन छठे खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए मैदान पर उतरेंगी. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 37 मैच हुए हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस ने 20 जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 मैच जीते हैं. पिछले साल जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो चेन्नई ने मुंबई में 20 रन से जीत हासिल की थी.

मुंबई इंडियंस के लिए पिछले कुछ सत्र अच्छे नहीं

मुंबई इंडियंस के लिए पिछले कुछ सत्र अच्छे नहीं रहे हैं. लेकिन इस बार टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है. वहीं, रोहित शर्मा, जिन्होंने भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर दो आईसीसी ट्रॉफियां जीती हैं इस बार भी टीम का नेतृत्व करेंगे. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स अपने स्पिनर्स और ऑलराउंडर्स के दम पर आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार है. यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. वह अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

यह मैच रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा. मैच का समय रात 7:30 बजे है. टॉस शाम 7:00 बजे होगा. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स में ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करन, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा और अन्य खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस में हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, मिचेल सेंटनर और अन्य प्रमुख खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे.

Topics

calender
23 March 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो