DC vs LSG: दिल्ली-लखनऊ के बीच मुकाबला आज शाम, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति

विशाखापत्तनम में सोमवार को होने वाले पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में खेलते दिखेंगे. वहीं ऋषभ पंत जो DC के स्टार खिलाड़ी थे अब LSG के कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग हर साल रोमांचक मुकाबलों का आयोजन करता है, लेकिन आईपीएल 2025 में इस बार अतिरिक्त ड्रामा देखने को मिलेगा. इस सीजन में कुछ पूर्व कप्तान और प्रमुख खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ मैदान में उतरते नजर आएंगे, जिससे टूर्नामेंट की शुरुआत और भी दिलचस्प हो जाएगी. सोमवार को विशाखापत्तनम में होने वाले पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते दिखेंगे. वहीं दिल्ली के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत अब LSG की कप्तानी करते हुए मैदान में होंगे. इस मुकाबले का आयोजन विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा. आइए, इससे पहले पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.

पिच रिपोर्ट  

विशाखापत्तनम की पिच पर पहले भी बड़े उतार-चढ़ाव देखे गए हैं. पिछले साल यहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड 272 रन बनाकर एक नई मिसाल कायम की थी, जबकि आंध्र प्रीमियर लीग में सिर्फ एक मैच में 200 रन का आंकड़ा पार किया गया था. हालांकि, आईपीएल के स्तर पर खिलाड़ियों की क्षमता घरेलू टूर्नामेंट्स से बहुत अलग होती है. इसलिए इस मैच में एक उच्च स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है. विशाखापत्तनम की पिच पर टी20 मैचों में रन रेट (9.2 प्रति ओवर) भारतीय स्थलों में तीसरे स्थान पर है, जो हैदराबाद (9.7) और बेंगलुरु (9.2) के बाद आता है.

मौसम रिपोर्ट  

मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश की संभावना जताई है, लेकिन इस मुकाबले में बारिश से कोई बड़ी बाधा आने की संभावना नहीं है. बढ़ी हुई नमी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. पूरे मैच के दौरान तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 

लाइव स्ट्रीमिंग  

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा. खेल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और इसे जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

Topics

calender
24 March 2025, 03:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो