CSK Vs KKR: एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज होगी कांटे की टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े
आईपीएल 2025 में अपने अगले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने जा रही चेन्नई सुपर किंग्स की तैयारी जोरों पर है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की स्थिति और दोनों टीमों के आपसी रिकॉर्ड पर.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 25वां मुकाबला 11 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. चेपक के नाम से मशहूर इस मैदान पर होने वाले इस मैच में चेन्नई की कप्तानी एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं.
CSK का प्रदर्शन निराशजनक
चेन्नई सुपर किंग्स का मौजूदा सीजन अब तक काफी निराशाजनक रहा है. टीम केवल एक मुकाबला जीत सकी है और अंक तालिका में नौवें पायदान पर है. दूसरी ओर, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो जीत के साथ छठा स्थान हासिल किया है.
आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से चेन्नई ने 19 बार बाज़ी मारी है, जबकि कोलकाता सिर्फ 10 मैच जीत सकी है. पिछले पांच सीजन में दोनों टीमें 9 बार भिड़ीं, जहां सीएसके ने 6 और केकेआर ने 3 मुकाबले जीते. चेपक स्टेडियम में सीएसके ने 74 मैचों में से 51 में जीत हासिल की है. वहीं केकेआर ने इस मैदान पर 15 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 5 में सफलता मिली है.
CSK का सर्वोच्च स्कोर
इस मैदान की पिच आमतौर पर गेंदबाज़ों, खासतौर से स्पिनर्स के लिए मुफीद रहती है. अब तक यहां कुल 88 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 51 बार जीत दर्ज की है. चेपक में अब तक का सर्वोच्च स्कोर 246/5 है, जो CSK ने 2010 में राजस्थान के खिलाफ़ बनाया था.


