VIDEO: ट्रेविस हेड ने जड़ा लंबा छक्का, जोफ्रा आर्चर की सिट्टी-पिट्टी गुल, ठोकी IPL 2025 की सबसे तेज फिफ्टी
ट्रेविस हेड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेज-तर्रार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में 67 रन बनाए और इस दौरान सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का शानदार प्रदर्शन किया. हेड की पारी में तीन छक्के शामिल थे, जिनमें से एक जोफ्रा आर्चर की गेंद पर मारा गया सबसे लंबा छक्का भी था.

ट्रेविस हेड ने आईपीएल के पिछले सीजन जहां छोड़ा था, वही से नए सीजन में भी अपने खेल को शुरू किया है. आईपीएल 2025 के पहले मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया. पहले मैच और पहले प्रतिद्वंदी के बावजूद हेड ने अपनी बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की धुनाई कर दी और सीजन की सबसे तेज फिफ्टी बनाई.
हेड ने 31 गेदों में 61 रन बनाकर तुषार देशपांडे को अपना विकेट गंवा बैठे. हैदराबाद का तूफान यहां कहां थमने वाला था. पिछले सीजन में मुंबई की ओर से खेलने वाले ईशान किशन इस बार सनराइजर्स का हिस्सा हैं. ईशान किशन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे. हेड के बाद ईशान किशन की तूफानी बल्लेबाजी में राजस्थान के गेंदबाज पानी मांगते नजर आए. ईशान किशन ने मैदान पर आते ही राजस्थान के गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी और अपने पहले ही मैच में शतक जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए. किशन ने 47 गेंदों में 106 रन बनाए और नाबाद रहे. उनकी इस पारी की बदौलत एसआरएच ने राजस्थान को विशालकाय टारगेट दे दिया.
TRAVIS HEAD'S 105M SIX AGAINST JOFRA ARCHER. 🥶🔥pic.twitter.com/XmHKp2yNvo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2025
हेड का शानदार छक्का
इस दौरान हेड ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ एक शानदार छक्का मारा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हेड का यह छक्का इतना लंबा था कि आर्चर के चेहरे पर स्पष्ट रूप से झटका दिखा. उनकी हवाईयां उड़ी हुई थीं, क्योंकि यह छक्का आर्चर को भी चौंका देने वाला था. हेड ने इस मैच में अपनी बेजोड़ बल्लेबाजी से साबित कर दिया कि आईपीएल 2025 में वह बड़े स्कोर के लिए तैयार हैं और अपने खेल से किसी भी विरोधी टीम को चुनौती देने का दम रखते हैं.