ट्रैविस हेड ने खोला अभिषेक शर्मा के 'नोट' सेलिब्रेशन के पीछे का राज

अभिषेक शर्मा के साथी ट्रैविस हेड ने उस 'नोट' का राज़ खोला, जिसे बाएं हाथ के एसआरएच सलामी बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक बनाने के बाद अपनी जेब से निकाला था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 55 गेंदों पर 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने दो ओवर पहले ही 246 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. लगातार चार मैचों में हार के बाद सनराइजर्स पर दबाव बहुत ज्यादा था, लेकिन अभिषेक की पारी ने टीम को न केवल जीत दिलाई, बल्कि उन्हें पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे से ऊपर भी पहुंचाया. जैसे ही अभिषेक ने तिहरे अंकों का आंकड़ा छुआ, उन्होंने अपनी जेब से एक नोट निकाला, जिसका रहस्य बाद में उनके सलामी जोड़ीदार ट्रैविस हेड ने बताया.

ऑरेंज आर्मी के लिए शतक 

अभिषेक ने अपना पहला आईपीएल शतक बनाने के बाद लिखा कि यह ऑरेंज आर्मी के लिए है. मैच के बाद प्रसारणकर्ताओं से बातचीत में हेड ने खुलासा किया कि यह नोट अभिषेक की जेब में सीजन की शुरुआत से ही था. उसे इसे बाहर निकालने का मौका छठे मैच में मिला. हेड ने कहा कि यह नोट अभिषेक की जेब में पिछले छह मैचों से था, खुशी है कि इसे आज बाहर निकाला गया.

अभिषेक की शानदार पारी के बाद सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया और पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर जीत की राह पर लौटे. अभिषेक ने कहा कि यह मैच खास था क्योंकि मैं हार के सिलसिले को तोड़ना चाहता था. लगातार चार हार के बाद वापसी करना मुश्किल था, लेकिन टीम ने कभी हार को लेकर बात नहीं की. युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव का विशेष धन्यवाद, वे हमेशा मेरे संपर्क में रहे. 

हैदराबाद का शानदार प्रदर्शन

अभिषेक ने अपनी पारी के बाद कहा कि हार के बावजूद टीम का माहौल कभी भी बदलने नहीं दिया गया. उनका मानना था कि यही कारण था कि टीम ने बड़े लक्ष्य का पीछा करने में सफलता पाई. उन्होंने यह भी कहा कि उनके माता-पिता इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे और यह उनके लिए शानदार प्रदर्शन करने का और भी बड़ा कारण था.

अभिषेक ने बताया कि आसान गति वाले विकेट ने उन्हें अपने शॉट्स में नवीनता लाने का मौका दिया. अगर आपने मुझे ध्यान से देखा है तो मैं कभी विकेट के पीछे नहीं खेलता, लेकिन आज मुझे कुछ शॉट्स खेलने का मौका मिला. यह हमारे लिए स्वाभाविक था और इस साझेदारी ने मुझे प्रेरित किया. 

कमिंस ने की अभिषेक की बल्लेबाजी की तारीफ

सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने भी अभिषेक की बल्लेबाजी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों के पास रन रोकने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं थे, क्योंकि विकेट नरम था. लेकिन अभिषेक की बल्लेबाजी ने हमें जीत दिलाई और मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.

Topics

calender
13 April 2025, 03:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag