यूएई की पारी लड़खड़ाई, हार्दिक राज की बेहतरीन गेंदबाजी से आधी टीम पवेलियन लौटी!
IND vs UAE U19 Asia Cup: भारत और यूएई के बीच आज अंडर-19 एशिया कप 2024 का 12वां मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला शारजाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.
India vs UAE U19 Asia Cup: आज भारत और यूएई के बीच अंडर-19 एशिया कप 2024 का 12वां मुकाबला शारजाह स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. भारत ने अपने पिछले मैच में जापान को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की थी.
पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना
भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया इस मैच में जीतने के इरादे से उतरेगी. यह मैच भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि यदि भारत यह मैच जीतता है, तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा.
वहीं, यूएई की टीम अपने पिछले मैच में पाकिस्तान से हार गई थी. पाकिस्तान ने उसे 69 रन से हराया था. अब यूएई की टीम इस मैच में जीत हासिल करके टूर्नामेंट में वापसी करना चाहती है.
भारत और यूएई के बीच पिछले तीन मुकाबलों में भारत का रिकॉर्ड बेहतर रहा है, क्योंकि टीम इंडिया ने सभी तीन मैच जीते हैं. इस समय, भारत प्वाइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि यूएई भी 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
दोनों टीमों के प्लेयर इस प्रकार हैं:
भारत की टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.
यूएई की टीम: यायिन राय, आर्यन सक्सेना, अक्षत राय, एथन डिसूजा, मुहम्मद रेयान खान, नूरुल्लाह अयोबी, अयान अफजल खान (कप्तान), उदीश सूरी, अब्दुल्ला तारिक, मुदित अग्रवाल (विकेटकीपर), अली असगर शम्स, रचित घोष, हर्ष देसाई, फैसुर रहमान, करण धीमान.