T20 World Cup 2024: युगांडा क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार टी20 के विश्व कप के लिए किया क्वालिफाई
T20 World Cup 2024: युगांडा क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. युगांडा अफ्रीका क्वालिफायर्स के जरिए टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने वाली बाद दूसरी टीम बन गई है.
Uganda Cricket Team, T20 World Cup 2024: युगांडा क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. मंगलवार 28 नवंबर नामीबिया क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए अफ्रीका क्वालिफायर्स के जरिए क्वालिफाई किया था और ऐसा करने वाली पहली टीम बनी थी. वहीं अब युगांडा क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाया है.
बता दें कि युगांडा अफ्रीका क्वालिफायर्स के जरिए टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने वाली बाद दूसरी टीम बन गई है. युगांडा ने क्वालिफायर के छठे मुकाबले में रवांडा की टीम को 71 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से मात देकर टी20 टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया. क्वालिफायर्स मुकाबलों में युगांडा ने 6 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
🚨 Uganda create history 🚨
— ICC (@ICC) November 30, 2023
They have qualified for the #T20WorldCup 2024 and will become only the fifth African nation to feature in the tournament 🔥
📸: @CricketUganda
Details 👉 https://t.co/TgLrh9MBxw pic.twitter.com/yxMyyTMd4K
वहीं अगर रवांडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी रवांडा की टीम को युगांडा की टीम ने 18.5 ओवर में महज 65 रनों पर ढेर कर दिया. जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
बता दें कि क्वालिफायर के पहले मुकाबले में युगांडा ने तनजानिया को 8 विकेट हराया था. इसके बाद उन्हें अगले मुकाबले में नामीबिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद युगांडा को किसी मुकाबले में हार नहीं मिली. वहीं तीसरे मुकाबले में युगांडा ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से शिकस्त दी.
इसके बाद युगांडा की टीम ने चौथे मुकाबले में नाइजीरिया को 9 विकेट से हराया. फिर पांचवें मुकाबले में केन्या को 33 रनों से और छठे मुकाबले में रवांडा को 9 विकेट से हराकर खुद को टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई किया. इस तरह युगांडा की टीम ने पिछले चार मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की.
Presenting the 2⃣0⃣ teams that will battle for ICC Men's #T20WorldCup 2024 🏆
— ICC (@ICC) November 30, 2023
✍: https://t.co/9E00AzjcRN pic.twitter.com/1nu50LOLWQ
अब तक टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर चुकी टीमें -
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, अमेरिका, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया, युगांडा.